Chandil (Dilip Kumar) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सड़क मार्ग से राजधानी रांची से जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर जाने के क्रम में चांडिल गोलचक्कर समेत पाटा टोल प्लाजा, कांदरबेड़ा, डोबो आदि स्थानों में भाजपा नेता व कार्यकर्ता समेत आम लोगों ने प्रधानमंत्री का जोरदार अभिनंदन किया. बारिश में भींगते हुए सभी ने राष्ट्रीय ध्वज व भाजपा का झंडा दिखाकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया. प्रधानमंत्री ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री का काफिला जैसे ही चांडिल गोलचक्कर पहुंचा सभी लोग बारिश में भींगते हुए भारत माता का जयकारा लगाते हुए उनका अभिनंदन किया.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : झमाझम हो रही बारिश से जलजमाव, बस्तीवासी परेशान
इस दौरान सभी नेता व कार्यकर्ता सड़क के किनारे कतारबद्ध होकर हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और भाजपा का झंडा लिए खड़े रहे. देश के प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से जाने के दौरान लोगों में उत्साह देखा गया. सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री के जमशेदपुर जाने के दौरान सुरक्षा का पुख्ता प्रबंधन किया गया था. सभी चौक-चौराहों के अलावा प्रमुख स्थानों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. चांडिल में टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर आइजी, डीआइजी, एसपी, डीएसपी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसी के पदाधिकारी लगातार गश्त कर रहे थे. इस दौरान फोरलेन सड़क के एक लेन पर आवागमन रोक दिया गया था.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : देश के विकास के लिए कनेक्टिविटी बेहद जरूरी – राज्यपाल
फोरलेन सड़क के एक लेन पर ही वाहनों का आवागमन हुआ. चांडिल गोलचक्कर में प्रधानमंत्री का अभिनंदन करने पहुंचने वालों में भाजपा नेता देवाशीष राय के अलावा दिवाकर सिंह, विशाल चौधरी, मनोज सिंह, संजय चौधरी, सुब्रत पाल, राजीव साव, जगनारायण गुप्ता, सत्यनारायण पाल, अरूप दां, पियुस दत्ता, राजू दां, बावन सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. चांडिल गोलचक्कर के अलावा चौका में भी लोगों ने प्रधानमंत्री का जोरदार अभिनंदन किया. सड़क किनारे रहने वाले लोग प्रधानमंत्री के झलक पाने के लिए अपने-अपने घर के छत पर देर तक खड़े रहे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : आरकेएफएल कर्मचारी यूनियन का चुनाव संपन्न, अमित अध्यक्ष व मिंटू बने महामंत्री
Leave a Reply