Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल थाना के कपाली ओपी क्षेत्र में 24 जुलाई को हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में कपाली ओपी की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं हत्या में उपयोग किए गए लोहे का फाइटर भी बरामद किया है. पुलिस ने हत्यारोपी के पास से मृतक की बाइक जब्त की है. इस संबंध में कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कपाली ओपी अंतर्गत ग्राम पुडीसिल्ली स्थित निर्माणाधीन आशियाना प्रकृति अपार्टमेंट के पास एक अज्ञात युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अज्ञात शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अनुसंधान के क्रम में मृतक की पहचान खरसावां के कदमडीह निवासी 26 वर्षीय उमेर अली के रूप में किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक सरयू राय बने जिला खो खो एसोसिएशन केअध्यक्ष
मृतक उमेर अली के पिता उमर अली के लिखित आवेदन के आधार पर कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में छापामरी दल का गठन किया गया. कांड के अनुसंधान के क्रम छापेमारी टीम द्वारा तकनीकी व मानवीय साक्ष्य के आधार पर कांड के प्राथमिकी अभियुक्त खरसावां के कदमडीह निवासी इरफान अली को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के अपराध स्वीकारोक्ति बयान और निशानदेही के आधार पर अपराध में प्रयुक्त किया गया मृतक उमेर अली की बाइक, लोहे का बना हाथ की उंगली में पहनने वाला फाइटर बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कुशवाहा संघ की आमसभा में जमकर चली कुर्सियां, मारपीट
उन्होंने बताया कि कांड में सलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त मो इरफान उर्फ इरफान अली का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरूद्ध खरसावां थाना में चार, सरायकेला थाना में दो और आरआईटी थाना में एक मामला दर्ज है. छापामारी टीम में कपाली ओपी प्रभारी सोनु कुमार, पुअनि असलम अंसारी, पुअनि अरशद खां, सअनि बशिर खां, महिला आरक्षी कंचन ओझा और कपाली ओपी के सशस्त्र बल के जवान थे.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : 2024 का खान सुरक्षा सप्ताह का परिणाम घोषित
[wpse_comments_template]