- झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक के बयान का जताया विरोध
Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन के बयान के बाद अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ में तीव्र आक्रोश है. संघ से जुड़े कुछ शिक्षक शनिवार को नंगे पांव और कुछ हवाई चप्पल पहनकर विद्यालय पहुंचे. सभी शिक्षकों ने निदेशक के बयान का विरोध किया. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के शिक्षक शनिवार को हवाई चप्पल पहनकर विद्यालय पहुंचे. बड़ी संख्या में शिक्षक नंगे पैर भी विद्यालय पहुंचे और पठन-पाठन का काम सुचारू रूप से किया. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने पूर्व में ही जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी थी कि झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक के वायरल वीडियो में शिक्षकों के संबंध में की गई अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध स्वरूप शनिवार को जिले के शिक्षक हवाई चप्पल पहनकर स्कूल पहुंचेंगे और पठन-पाठन का कार्य करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुलमोहर हाई स्कूल ने आईसीएसई बोर्ड में असाधारण प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
निदेशक का बयान पद के विपरीत
चांडिल प्रखंड में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव, प्रखंड सचिव रमन महतो, जिला महासचिव सुदामा माझी, प्रदेश उपाध्यक्ष दिपक दत्ता ने शिक्षकों के साथ निदेशक के बयान की निंदा करते हुए विरोध जताया. वहीं ईचागढ़ व नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक भी झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के बयान का विरोध करते हुए चप्पल पहनकर स्कूल पहुंचे. कई शिक्षक नंगे पांव स्कूल पहुंचकर निदेशक के बयान का विरोध किया. शिक्षकों ने कहा कि समाज को ज्ञान का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षकों के प्रति निदेशक का बयान उनके पद के विपरीत है. चप्पल पहन कर स्कूल आने वाले शिक्षकों की पिटाई चप्पल से करने वाले बयान पर शिक्षक वर्ग में आक्रोश है. चांडिल प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बानसा में शिक्षक व शिक्षिकाओं ने नंगे पांव रहकर निदेशक के बयान का विरोध किया.
Leave a Reply