Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन एफसीआई गोदाम निर्माण कार्य का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने निरीक्षण किया. निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने की शिकायत ग्रामीणों से मिलने के बाद जांच करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने शिकायतों को सही पाया. गोदाम निर्माण कार्य में उपयोग में लाए जा रहे सामग्रियों को देखकर वे जमकर बिफरे. मौके पर जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक साव उर्फ माझी साव ने गोदाम निर्माण कार्य में उपयोग में लाए जाने वाले काला ईंटा को दिखाया. ईंटा को आपस में टकराने पर दो टुकड़ा हो जा रहा था. निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता को ढंकने के लिए ठेकेदार ने दीवार खड़ी करने के बाद उस पर प्लास्टर कर दिया है, जबकि गोदाम के ऊपरी हिस्से का काम बाकि है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों से सामान पर किया हाथ साफ
काम रोकने के लिए कहा
निर्माण कार्य की जांच करने के बाद केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से फोन पर बात की. केंद्रीय मंत्री ने निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाते हुए इसकी सही जांच कराने के बाद जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं धरातल पर सही रूप में पहुंचे और जनता को इसका लाभ मिले. कुछ लोगों के लाभ के लिए सरकार योजनाएं नहीं बनाती है. सरकार अपनी सभी जनता के समग्र विकास के लिए योजना बनाती है, जिसका लाभ लंबे समय तक सभी लोगों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. गोदाम निर्माण कार्य के लिए कार्य स्थल पर प्राक्कलित राशि, ठेकेदार का नाम, न्यूनतम मजदूरी आदि अंकित वाला बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जांच में अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पायी जाती है तो ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.
Leave a Reply