alt="" width="600" height="400" /> बाढ़ से प्रभावित विस्थापित.[/caption] इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-27th-martyrdom-day-celebrations-of-jmm-leader-kishun-marandi-concluded/">गिरिडीह
: झामुमो नेता किशुन मरांडी का 27 वा शहादत दिवस समारोह संपन्न
आवगमन के लिए बनाया गया रास्ता
करकरी नदी पर बने पुल से पुराना हाई स्कूल तक सीधी जाने वाली सड़क पर आवागम शुरू करने के लिए सड़क पर मिट्टी व क्रशर डस्ट डाला गया. ईचागढ़ गांव के किनारे से होकर गुजरने वाली इस सड़क पर अस्थायी रूप से आवागमन शुरू होने से ईचागढ के आठ पंचायत के अलावा कुकडू प्रखंड क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी. इस सड़क पर आवागमन शुरू होने से डैम के जल भंडारण का असर वैसे गांवों के लोगों पर नहीं होगा, जहां डैम का पानी नहीं पहुंचता हो. ईचागढ़ गांव के जलमग्न होने से उसके आगे के आठ पंचायत के लोगों का रास्ता अवरूद्ध हो जाता था. इसके साथ ही कुकडू को सीधे ईचागढ प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क चांडिल डैम में पानी बढ़ने के बाद भी सुचारू रहेगी. सड़क पर आवागमन शुरू करने के लिए चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने रविवार रात से ही मिट्टी डलवाना शुरू करवाया था. सोमवार शाम तक सड़क को आवागमन के लायक बना दिया गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kinnar-community-is-an-integral-part-of-society-without-them-we-are-incomplete-dc/">जमशेदपुर: किन्नर समुदाय समाज का अभिन्न अंग, इनके बिना हम अधूरे हैं- डीसी
जिप सदस्य ने किया विभिन्न गांवों का दौरा
डैम के जलस्तर की स्थिति यथावत बने रहने के बीच सोमवार को ईचागढ़ भाग दो के जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल माझी ने पानी से डूबे व प्रभावित दर्जनों गांवों का दौरा किया. उन्होंने विस्थापितों की जान-माल की सुरक्षा के लिए यथाशीघ्र सरकार व संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर सभी मामलोंं के समाधान करने की मांग करने की बात कही. जिप सदस्य ने कहा कि पत्राचार से अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जनहित में विस्थापितों के अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे. उन्होंने कहा कि विस्थापितों को अगर समय पर न्याय नहीं मिलेगा तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-additional-municipal-commissioner-held-a-review-meeting-regarding-festivals-and-cleanliness/">आदित्यपुर: अपर नगर आयुक्त ने त्योहारों व सफाई को लेकर की समीक्षा बैठक

Leave a Comment