Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जंगली हाथियों का झुंड किसी ना किसी क्षेत्र में फसलों को अपना आहार बना रहे हैं तो कहीं मकान व दुकान पर धावा बोल रहे हैं. ऐसे में आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है. बिना सिंचाई की सुविधा के लोग मानसून के भरोसे खेती कर अपनी आजीविका चलाते हैं. ऐसे में अगर जंगली हाथियों का झुंड उनके फसलों को अपना आहार बना ले ओर उसे रौंदकर बर्बाद कर दें तो ेकिसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में व्याप्त जंगली हाथी की समस्या के निदान को लेकर किसी भी स्तर से सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर, गंभीर
सिरूम में हाेटल किया ध्वस्त
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू6 प्रखंड अंतर्गत सिरुम में जंगली हाथी ने एक होटल को ध्वस्त कर लोगों को दहशत में डाल दिया है. बुधवार की रात सिरुम गांव में जयसेन कुमार के होटल को जंगली हाथियों ने तोड़ दिया है. इस घटना में दुकान और दुकान में रखे सामान पूरी तरह बर्बाद हो गये. गांव के होटल को हाथी द्वारा तोड़े जाने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है. लोगों को आशंका है कि जंगली हाथी कहीं कोई बड़ा नुकसान ना कर दे. वहीं दूसरी ओर वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उस क्षेत्र में तीन की संख्या में जंगली हाथी घूम रहे हैं. झुंड से अलग अकेले घूम रहे हाथी ने क्षेत्र में अधिक उत्पात मचा रखा है. चांडिल के वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया कि गुरुवार को हाथी भगाओ दस्ता को सिरुम भेजा जाएगा और आबादी वाले क्षेत्र में घूम रहे जंगली हाथियों को वापस जंगल की ओर पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि वनकर्मी सिरूम पहुंचकर क्षति का आकलन करेंगे और पीड़ित को मुआवजा भुगतान के लिए आवेदन फॉर्म देंगे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सहारा गार्डन सिटी दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे पूर्व सीएम चंपाई
[wpse_comments_template]