Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम ने कहा कि अगर ईचागढ़ की जनता उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है तो इसके लिए वे तैयार हैं. लोगों की सेवा में किसी भी स्थिति में वे पीछे नहीं हटेंगे. पिछले 30-35 सालों से जो किसी ने नहीं किया वैसे कार्य करके दिखाएंगे. सुखराम हेंब्रम मंगलवार को नीमडीह प्रखंड के आदारडीह में प्रखंड स्तरीय समाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : प्रशासनिक विफलता से सड़क दुर्घटनाएं – मनोज चौधरी
वर्तमान स्थिति का जिम्मेवार जनता स्वयं है
उन्होंने कहा कि वे जनता की आशा और अपेक्षा पर खरा उतरेंगे और जनता की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करेंगे. इसके पूर्व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में ईचागढ़ का जो हाल है, उसकी जिम्मेदार जनता स्वयं हैं. गैर मतदाता को पिछले 30-35 सालों से अपना जनप्रतिनिधि बनाकर लोगों ने अपना ही नुकसान किया है. ऐसे में क्षेत्र का विकास रूक गया है और लोग किसी काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहने लगे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता अश्विनी पांडे ने की.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एचपीसीएल के शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह
कार्यकर्ता सम्मेलन में ये लोग हुए शामिल
इस अवसर पर दुखु सिंह मुंडा, दुलाल सिंह, तरुण प्रमाणिक, संतोष कुमार महतो, लाल महोन गोराई, मोहम्मद मुर्तजा, आदारडीह मुखिया सुभाष सिंह, उपमुखिया हाकुम कुम्हार, सामानपुर मांझी बाबा शिकांतो मांझी, ताराचंद टुडू, मांझी बाबा, लोचन माडी॔, राजू हेम्ब्रम, प्रकाश माडी॔, सुभाष गोराई, निरंजन सिंह, समर सिंह, कृष्णा महतो, विश्वनाथ मंडल, मंगल मांझी, ताराचंद टुडू, दिलीप सिंह मुंडा, फूलचंद हेंब्रम, भास्कर टुडू, हाड़ीराम सोरेन, राजेन माझी समेत कई बुद्धिजीवी, समाजसेवी और युवा उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]