Ranchi : महापर्व छठ पूजा में पूजा सामग्री का बहुत महत्व होता है. दुकानों पर व्रतियों और उनके परिजनों द्वारा छठ से जुड़ी सभी सामग्री की खरीदारी की जा रही है. इस बार बाजार में कुछ सामानों के दाम बढ़े हुए हैं तो कुछ सामान्य हैं, मंगलवार से छठ पूजा के अवसर पर लगे बाजार और दुकानों के दामों में ज्यादा अंतर नहीं हुआ है. कहा जाए तो आम दिनों की तुलना में पूजा सामग्री के रेट में ज्यादा अंतर नहीं आया है. दुकानदारों का कहना है पिछले साल की तुलना में इस साल ग्राहकों की कमी नजर आ रहे हैं इसलिए सामानों की ज्यादा बिक्री नहीं हो पा रही है. बढे हुए दामों काी देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि मध्यम वर्ग पर कोरोना और त्चोहारों की दोहरी मार पड़ रहा हे.
इसे भी पढ़ें- काकापोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पर फेंका ग्रेनेड, 12 घायल
पूजा सामग्री आम दिनों की तूलना में आज के रेट
थोक बाजार
अखरोट – 300 ₹ kg
मखाना – 600 ₹ kg
काजू – 800 ₹ kg
किसमिस – 300 ₹ kg
मूंगफली – 140 ₹ kg
पिस्ता बदाम – 300 ₹ kg
सौंफ – 300 ₹ kg
जायफल – 500 ₹ kg
सुपारी – 600 ₹ kg
लॉन्ग – 800 ₹ kg
खजूर – 300 ₹ kg
खूदरा बाजार
अखरोट – 300 ₹ kg
मखाना – 700 ₹ kg
काजू – 800 ₹ kg
किसमिस – 280 ₹ kg
मूंगफली – 150 ₹ kg
पिस्ता बदाम – 300 ₹ kg
सौंफ – 150 ₹ kg
जायफल – 500 ₹ kg
सुपारी – 600 ₹ kg
लॉन्ग – 800 ₹ kg
खजूर – 300 ₹ kg
इसे भी पढ़ें- छठ पूजा पर अलर्ट मोड में प्रशासन: राजधानी के इन घाटों में होगी क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति
क्म लगी हैं दुकानें हैं
शहीद चौक स्थित जिला स्कूल मैदान में लगे बाजार में पछले साल की तुलना में इस बार कम स्टॉल लगाए गए. इसके पीछे भी महंगाई को ही कारण बताया जा रहा है. कुछ ऐसा ही हाल सभी बाजारों में देखने को मिल रहा है. कोरोना काल में लोगों को इस बार त्योहार मनाने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है.
दुकानदारों को है ग्राहक का इंतजार
किसने क्या कहा
गाइडलाइन के कारण नहीं लगी ज्यादा दुकानें- नारियल विक्रेता
नारियल के एक विक्रेता मनोज कुमार ने कहा कि, सरकार के घाटों पर मनाही और फिर मंजूरी के कारण काफी दुकान नहीं लगाई गयी है और ग्राहक भी कम आ रहे है.
केले का घोर नहीं खरीद रहीं हुं- ग्राहक
मोरहाबादी निवासी छठ व्रती नूतन सिंह ने बताया बढ़ी महंगाई के कारण ज्यादा मुशकिलें मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों को हुई है. केले के घोर के दाम आसमान छू रहें हैं इसलिए वो अबकि बार केले के घोर नहीं खरीद रहीं है.
मिट्टी के बर्तन भी दीपावली से ही महंगे
महापर्व छठ में मन्नत पूरी होने पर मिट्टी के हाथी चढ़ाने का रिवाज है, वहीं दियों के दाम भी दिवाली से ज्यादा बढ़ गए है. मिट्टी के दीप – 01 से 02 रुपये प्रति पीस, चौमुख दीप – 05 से 07 रुपये प्रति पीस, हाथी बड़ा – 150 से 350 रुपये प्रति पीस, हाथी छोटा – 100 से 200 रुपये प्रति पीस,कलश – 10 से 15 रुपये प्रति पीस.
इसे भी पढ़ें- बिहार में मेवालाल पर बवाल