Ranchi: झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन ने झारखंड की प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार किया. हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने रांची शहर से से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित हुंडरू फॉल का भ्रमण किया. साथ ही काफी देर तक हुंडरू जलप्रपात के क्षेत्र का अवलोकन किया.
चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ सड़क मार्ग से हुंडरू फॉल पहुंचे. इस दौरान रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश नवनीत कुमार भी मौजूद रहे. वहीं चीफ जस्टिस के दौरे को लेकर सिकिदरी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गयी थी. फॉल के भ्रमण के दौरान चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन ने फोटो शूट भी करवाया. अपने परिवार साथ चीफ जस्टिस ने प्राकृतिक नजारों का भरपूर लुत्फ उठाया.
इसे भी पढ़ें – FCI से SFC तक राशन पहुंचाने में ट्रांसपोर्टिंग का खेल, NEML को किसका संरक्षण ?