Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर राज्य सरकार की सभी सेवाओं एवं पदों में प्रोन्नति पर रोक लगा दी गई है. यह रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के प्रोन्नति मामले से संबंधित विधानसभा की विशेष समिति की बैठक में इसकी समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने सरकारी सेवाओं एवं पदों में प्रोन्नति पर रोक लगाने का आदेश दिया. कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. सभी विभागीय प्रमुख, प्रमंडल के आयुक्त और जिलों के उपायुक्तों को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-इरफान अंसारी ने 155 सुरक्षाकर्मियों की पुनः बहाली को लेकर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा मांग पत्र
एसटी-एससी के प्रोन्नति मामले पर ठोस निर्णय जल्द
मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की प्रोन्नति के मामले से संबंधित विधानसभा की विशेष समिति के सदस्यों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को सरकार द्वारा बनाए गए नियमों व निर्देशों के अनुकूल प्रोन्नति देने को लेकर प्रस्ताव एवं प्रतिवेदन सौंप. मामले की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जल्द ठोस निर्णय लेने की बात कही.