Purnia: पूर्व विधायक बीमा भारती की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जदयू में उनकी वापसी के कयास लगने लगे हैं. उन्होंने राजद के टिकट पर पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन निर्दलीय पप्पू यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद बीमा रूपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद प्रत्याशी के रूप में उतरीं, लेकिन वहां भी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बीमा भारती को निर्दलीय शंकर सिंह ने पराजित कर दिया. वहीं शनिवार को मीडिया से बातचीत में बीमा भारती ने जदयू में वापसी के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता है.
सीएम नीतीश अभिभावक की तरह हैं. उनसे मुलाकात कर अपनी सभी बातें बताईं. बता दें कि बीमा भारती रूपौली से पांच बार विधायक रह चुकी हैं. 2005 से 2020 तक लगातार वे चार बार जदयू के टिकट पर चुनाव जीतती रहीं. मगर इस साल की शुरुआत में उन्होंने पाला बदलकर राजद का दामन थाम लिया था. हालांकि राजद के टिकट पर लड़े दोनों चुनावों में उन्हें असफलता हाथ लगी. साथ ही पूर्णिया जिले के भवानीपुर में कारोबारी गोपाल यादुका की हत्या के मामले में भी पुलिस ने बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे को आरोपी बनाया है. राजद और कांग्रेस ने नीतीश सरकार पर जानबूझकर बीमा भारती के परिवार को फंसाने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में बदलती डेमोग्राफी डेमोक्रेसी के लिए खतरा : बाबूलाल
Leave a Reply