Ranchi: मूल राशि का 10 गुणा करने का प्रलोभन देते हुए 80 लाख का ठगी करने वाले साइबर अपराधी को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है. डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर सीआईडी की साइबर सेल टीम ने कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु से अशोक कुमार रवि नाम के एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. सोमवार को सीआईडी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी ने वादी को फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया और राशि निवेश करने का प्रलोभन दिया गया. इसके बाद उन्हें वीकिंग एप मोबाइल में इंस्टॉल करवाया.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : निरसा में बकरी चोरी कर भाग रहे कार सवारों को ग्रामीणों ने पकड़ा, तीन की जमकर पिटाई
10 गुणा राशि करने की कही बात
साइबर अपराधी ने इस एप के फेक इन्वेस्टमेंट एप्लिकेशन के जरिए निवेश करते हुए मूल राशि का 10 गुणा करने का प्रलोभन देते हुए कुल 80 लाख रूपया का साइबर ठगी कर लिया गया. इसे लेकर वादी द्वारा इस साल अप्रैल महीने में साइबर सेल में मामला दर्ज कराया गया था.
इसे भी पढ़ें –रांची: खलारी से बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार