Ranchi : मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही हेमंत सोरेन एक्टिव हो गए. उन्होंने कैबिनेट की बैठक की. बैठक में उन्होंने आठ जुलाई को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया. इस सत्र में हेमंत सोरेन विश्वास प्रस्ताव रखेंगे और विश्वास मत हासिल करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन अब विश्वास मत प्राप्त करने के बाद अपने कैबिनेट का विस्तार करेंगे.
इससेन पहले झारखंड के नये सीएम के रूप में हेमंत सोरेन ने शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को शपथ दिलायी. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में जेएमएम के अध्यक्ष शिबू सोरेन के साथ रूपी सोरेन मौजूद रहीं. हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थी. राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी इस समारोह में मौजूद रहीं.वहीं जेएमएम नेता चंपाई सोरेन, स्टीफन मरांडी के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,सुबोधकांत सहाय, बन्ना गुप्ता,इरफान अंसारी, रामेश्वर उरांव के अलावा इंडी गठबंधन व सत्ता पक्ष के कई नेता मौजूद थे. यहां बता दें कि हेमंत सोरेन ने तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पर की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ हेमंत सोरेन ही शपथ ली. हालांकि ऐसा कहा जा रहा था कि हेमंत के साथ कुछ विधायक भी शपथ लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें – शपथ के पहले ही मीर निकल गए दिल्ली, मंत्री वCLP लीडर पर दिल्ली में होगा मंथन
Leave a Reply