डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुष्टि की, बोले- गहन जांच की जाएगी
Ranchi: झारखंड में उत्पाद सिपाही बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा में लगातार हो रही अभ्यर्थियों की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश दिये हैं. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. डीजीपी ने अभ्यर्थियों की दौड़ के दौरान माैत के मामलों को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें इस मामले की गहन जांच करने का निर्देश दिया है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि हमने सभी मामलों में यूडी केस दर्ज किए हैं और पोस्टमार्टम करवाए जा रहे हैं. हम यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि अभ्यर्थियों की मौत किसी बीमारी के कारण हुई है या व्यवस्था में किसी कमी के कारण, या फिर किसी अभ्यर्थी ने कुछ ऐसा सेवन किया, जिससे उसके साथ यह घटना घटी.
जोहार साथियों,
उत्पाद सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया में दौड़ के क्रम में प्रतिभागियों की असामयिक मृत्यु दुःखद और मर्माहत करने वाली है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाये गये नियमावली की अविलंब समीक्षा का निर्देश देते हुए हमने इस ढंग की भविष्य की सभी बहालियों के लिए नियमावली में बदलाव…
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 2, 2024
भर्ती केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाएं दी गई हैं
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने भर्ती केंद्रों पर व्यवस्था की तारीफ की. कहा कि सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि केंद्र पर पीने का पानी, शौचालय, डॉक्टर, नर्स, ओआरएस और जरूरी दवाओं की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि बहाली प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ चल रही है.
इसे भी पढ़ें – प्रवर्तन निदेशालय ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को Money Laundering Case में गिरफ्तार किया
Leave a Reply