Bokaro: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बोकारो के सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में वेदान्ता द्वारा निर्मित 100 बेड के अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन किया. बोकारो जिला प्रशासन एवं वेदान्ता इलेक्ट्रो स्टील के संयुक्त देख-रेख में बने इस अस्पताल में सभी आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं. तीसरे वेब की आशंका को देकते हुए वेदान्ता ने अपने मद से इस अस्पताल का निर्माण कराया है. आधुनिक संसाधनों से लैश अस्पताल में वेंटिलेटर, आक्सीजन, समेत कई चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी: बिहार में खत्म हुआ लॉकडाउन, शाम 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, नाइट कर्फ्यू जारी
वेदांता के सराहनीय कदम की प्रशंसा
बीजीएच को छोड़कर बोकारो का यह पहला अस्पताल होगा, जो सभी सुविधाओं से लैस होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन करने के बाद कहा कि वेदान्ता ने इस वैश्विक महामारी में जो योगदान दिया है, वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से बोकारो जिले के साथ साथ अन्य जरूरतमंद लोग भी लाभान्वित होंगे. वेदान्ता द्वारा निर्माण कराए गए अस्पताल में योग्य चिकित्सकों की तैनाती की जायेगी. वेदान्ता का ये सराहनीय कदम तारफी के लायक है.
इसे भी पढ़ें- अक्टूबर में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुटा