Chapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रदेश में दौरा जारी है. इस क्रम में सीएम गुरुवार को अमनौर प्रखंड मुख्यालय स्थित अमृत सरोवर पर्यटक स्थल पहुंचे. यहां भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने उनका स्वागत किया. पर्यटक स्थल परिसर में मुख्यमंत्री ने पौधरोपण किया. वहां से निकलने के बाद सीएम अपहर गांव स्थित हरि जी उच्च विद्यालय पहुंचे और चारदीवारी का लोकार्पण किया. वहीं आरएन प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के आठ भवन निर्मण का शिलालेख रखा. विद्यालय परिसर में बने बैडमिंटन कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट और ओपन जिम का अवलोकन करने के बाद अपहर स्थित शिवालय पहुंचे.
नीतीश ने ITI में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का किया उद्घाटन
अपहर शिवालय परिसर में विभिन्न योजनाओ का स्टॉल लगाया गया था. जहां प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. यहां नीतीश ने लाखों की लागत से सोलर स्ट्रीट लाइट योजना सहित अन्य विकास कार्यो का उद्घाटन और शिलान्यास किया. फिर मढ़ौरा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे. वहां नवनिर्मित 300-300 क्षमता के दो छात्रावासों का उद्घाटन किया. साथ ही अन्य विकास की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. जबकि मढ़ौरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं अवलोकन किया.
इसे भी पढ़ें – आरजी कर वित्तीय घोटाला : CBI के बाद ED ने कसा शिकंजा, संदीप घोष के दो सहित चार ठिकानों पर छापा
Leave a Reply