Ranchi : एचईसी में अफसरों की मिलीभगत से कई घोटाले हो चुके हैं. टेलर से आपूर्ति होने वाले उपकरणों को ट्रक से भेजकर अफसरों की मिलीभगत से किराया घोटाला हुआ. जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. अभी एक ऐसा मामला सीआइएसएफ ने पकड़ा है, जिसमें ट्रक पर ढोये जाने वाले निकेल मटेरियल को टेंपो से ढोया जा रहा था. सीआईएसएफ ने जांच के क्रम में कागजात की जांच की. तब जांच टीम ने पाया कि मेटेरियल आपूर्ति से संबंधित चालान पर ट्रक का नंबर है.
सीआइएसएफ ने माल को जब्त करते हुए, अपने वरीय को सूचना दी. पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी जवानों ने की. मामले की जांच जब सीआईएसएफ के क्राइम विंग ने शुरू की तो एचईसी प्रबंधन में हडकंप मच गया. प्रबंधन के वरीय अफसर मामले को दबाने में जुट गये.
जांच में पता चला कि टेंपों में निकेल के नाम पर दूसरे मेटेरियल की आपूर्ति की जा रही थी. 30 बोरियों में निकेल जांच में नहीं मिला. जिसकी जानकारी सीआईएसएफ ने वरीय अफसरों को दी.
इस संबंध में एचईसी के जनसंपर्क विभाग के प्रभारी सह कंपनी सचिव अभय कंठ ने मीडिया से कहा है कि 4/4 साइज के निकेल की आपूर्ति होनी थी. लेकिन आपूर्तिकर्ता ने 1/1 साइज के निकेल की आपूर्ति की है. निकेल नहीं होने की बात सही नहीं है.
इसे भी पढ़ें – LOC में घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया, कैप्टन सहित चार जवान शहीद
एफएफपी 01 शॉप में फोर्जिंग के दौरान निकेल का होता है इस्तेमाल
निकेल का इस्तेमाल एचईसी के एफएफपी 01 शॉप में फोर्जिंग के दौरान, लोहा गलाने में और मोल्डिंग तैयार करने में होता है. इस निकेल की आपूर्ति 500 किलोग्राम होनी थी. मगर आपूर्तिकर्ता ने साइज के हिसाब से आपूर्ति नहीं की.
वहीं दूसरी तरफ आपूर्ति किये बेसाइज निकेल के बोरों में निकेल था ही नहीं. इसी गड़बड़ी को छुपाने के लिए चोरी छुपे टेंपों से निकेल की आपूर्ति की जा रही थी. मामले की जांच चल रही है. जांच पूरी होने पर बड़ी गड़बड़ी के होने की बात सामने आ सकती है.
15 लाख के निकेल मेटेरियल की चोरी भी हुई, थाने में दर्ज है एफआइआर
एचईसी के एफएफपी प्लांट से पिछले दिनों 15 लाख के मेटेरियल की भी चोरी हुई है. इस चोरी को लेकर एचईसी प्रबंधन ने धुर्वा थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. उस चोरी को छुपाने के लिए अफसरों के निर्देश पर चोरी छुपे निकेल मेटेरियल मंगाया जा रहा था. सीआईएसएफ जांच के क्रम में ऐसी भी जानकारी मिली है.
सीवीओ और सीवीसी में पहुंचा मामला
एचईसी के प्लांट से लाखों का निकेल मेटेरियल चोरी होना और ट्रक के नंबर वाले चलान पर टेंपों से निकेल मेटेरियल की आपूर्ति का मामला विजिलेंस कमिशन के साथ एचईसी सीवीयो तक पहुंच गया है. इस गड़बड़ी में मैनेजमेंट के वरीय अफसरों की मिलीभगत की शिकायत भी सीवीओ कार्यालय को मिली है.
इसे भी पढ़ें – खाली बर्थ रवाना हो रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, सोमवार को जाने वाली सहरसा स्पेशल में हजार सीटें आरक्षित नहीं