Gumla: नागपुरी लोक अखरा साहित्य सांस्कृतिक मंच और एशियन हेरिटेज फाउंडेशन की संयुक्त बैठक बुधवार को गुमला के सरनाटोली में रामनाथ साहु की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पिछले सात जुलाई को करौंदी रथ यात्रा मेला में संपन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की समीक्षा की गई. बेहतर कार्यक्रम के लिए सभी कलाकारों को बधाई दी गई और खामियों को दूर करने पर बल दिया गया. पारंपरिक नागपुरी कला संस्कृति पर हो रहे अतिक्रमण पर चिंता जाहिर की गई और विरासत में मिले नागपुरी की परंपरा के संरक्षण और विकास पर चिंतन किया गया. कहा कि नागपुरी का राग रागिनी ऋतु और पहर पर आधारित है. आधुनिकता के चकाचौंध में यह विलुप्त हो रहा है. बैठक में पंकज राम, रामनाथ साहु, रामेश्वर साहु, ब्रह्मदेव साहु, रजनी टेटे, गुंजो देवी, कुशमत सिंह, रामचंद्र लोहरा, जय कुमार सिंह, दीपक बड़ाइक आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – Lagatar Exclusive : जिस अफसर ने फोर्स को जीवन दे दिया, नक्सलियों से लड़कर घायल हो गये, उनका प्रमोशन नहीं रोक सकते : HC
Leave a Reply