Hazaribagh/Ranchi : लगातार न्यूज़ की खबर पर एक बार फिर से मुहर लगी है. हजारीबाग में चल रहे कोयला के अवैध कारोबार को लगातार न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर की टीम ने रविवार सुबह कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला लदे दो ट्रक ( जेएच 02एके 2363 और जेएच 02 एक्स7367) को पकड़ा है. दोनों ट्रकों को हजारीबाग जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि यह अवैध कोयला विष्णुगढ़ के नरकी जंगल से लोड कर बनारस की मंडी लेकर जा रहे हैं. इसमें जिला पुलिस की मिलीभगत की बात सामने आ रही है. गौरतलब है कि लगातार न्यूज़ ने हजारीबाग के बड़कागांव और चरही में कोयले का अवैध कारोबार फिर शुरू… और आखिर किसके संरक्षण में हो रहा हजारीबाग के बड़कागांव व केरेडारी में 25 जगहों से कोयले का अवैध खनन, देखें तस्वीरें… शीर्षक से चार दिन पहले खबर प्रकाशित की थी.
इसे भी पढ़ें –फ्लोर टेस्ट में हेमंत का स्ट्राइक रेट 100 परसेंट
नरकी जंगल में कोयला को किया जाता था डंप
बोकारो जिला के पेंक नारायणपुर, बोकारो थर्मल थाना क्षेत्रों से कोयले को बाइक और ट्रैक्टर के माध्यम से लाकर नरकी जंगल में जमा किया जाता है. फिर अवैध कोयला को ट्रक में लोड कर विष्णुगढ़-हजारीबाग के रास्ते मंडी में भेजा जा रहा है. यह कारोबार पिछले कई दिनों से चल रहा था. इसके अलावा विष्णुगढ़ थाना के डोमाबेड़ा, पिपरा और तिलैया स्थित अवैध कोयला के डीपूओं से ट्रकों को लोड कर बुडगड्डा मोड़ पानी टंकी, बोकारो थर्मल के बोरोनाला और विष्णुगढ़ के नरकी के रास्ते ले जाया जा रहा है. जबकि पेंक नारायणपुर के पिलपिलो, सियारी आदि से अवैध कोयला लदे ट्रकों को निकाला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड सरकार भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार : बाबूलाल
Leave a Reply