NewDelhi : 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड के लेकर विरोधाभासी खबरें आ रही है. एक ओर किसान नेता कह रहे हैं कि हमें दिल्ली के अंदर ट्रैक्टर परेड करने की अनुमति मिल गयी है और हम अपना रूट निर्धारित कर रहे हैं. वहीं खबर है कि दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि परेड का रूट देखने के बाद ही इजाजत पर अंतिम फैसला किया जायेगा. अभी तक इस परेड का रूट तय नहीं है और इसी वजह से कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. किसान नेताओं का यह दावा गलत साबित हो रहा है
26 जनवरी को हम ट्रैक्टर परेड निकालेंगे,पुलिस नहीं रोकेगी
बता दें कि किसान नेता दर्शन पाल ने शनिवार को कहा था कि 26 जनवरी को हम ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. पुलिस अब हमें नहीं रोकेगी. उनके अनुसार किसान अलग-अलग पांच रूटों से परेड निकालेंगे. परेड शांतिपूर्वक निकाली जायेगी. चैनल न्यूज़ 18 के अनुसार किसानों को ट्रैक्टर परेड के लिए पुलिस ने इजाजत नहीं दी है.
सूत्रों के हवाले से कहा कि सिंघू बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड का एक संभावित मार्ग गांधी ट्रांसपोर्ट नगर कंझावाल और बवाना इलाकों से होते हुए वापस हरियाणा की तरफ होगा. टीकरी बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड शुरू होकर नांगलोई, नजफगढ़, बादली, और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे होते हुए वापस प्रदर्शन स्थल की तरफ चली जायेगी.
इसे भी पढ़ें : असम में पीएम मोदी के बाद अमित शाह की जनसभा, कहा, यहां की भाषा-संस्कृति की रक्षा के लिए एनडीए की सरकार बनाइए
26 जनवरी को सारे बैरिकेड हट जायेंगे : योगेन्द्र यादव
जान लें कि शनिवार रात दिल्ली पुलिस के साथ हुई मीटिंग के बाद स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा था कि 26 जनवरी को सारे बैरिकेड हट जायेंगे. किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे. कहा कि ट्रैक्टर परेड के रूट को लेकर पुलिस और किसानों में सहमति बन गयी है. योगेन्द्र यादव के अनुसार ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्ण और ऐतिहासिक होगी.
साथ ही किसान नेताओं ने कहा था कि ट्रैक्टर परेड के लिए पांच मार्गों को सैद्धांतिक मंजूरी दी गयी है. हर मार्ग पर किसान ट्रैक्टरों से 100 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगे. जिसमें 70 से 78 प्रतिशत मार्ग दिल्ली में होंगे जबकि शेष मार्ग राष्ट्रीय राजधानी से बाहर होंगे.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी की नजर में GDP की नयी परिभाषा, कहा, मोदी जी ने यहां जबरदस्त विकास किया है
परेड दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर ही होगी
उधर पंजाब किसान संघर्ष समिति के नेता सतनाम सिंह पन्नू ने दावा किया कि हर हाल में ट्रैक्टर परेड दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर ही होगी. पन्नू ने कहा कि ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने के लिए अनेक किसान दिल्ली आ रहे हैं. इसलिए हम ट्रैक्टर परेड दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ही निकालेंगे चाहे दिल्ली पुलिस की अनुमति दे या न दे
बता दें कि दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार आउटर रिंग रोड और दिल्ली के किसी भी इलाके में किसानों को ट्रैक्टर रैली की अनुमति नहीं दी जायेगी. कहा कि आपसी सहमति से जो रूट तय हुए किसान उन्हीं पर रैली निकाल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्च किया ‘बजट’ मोबाइल ऐप