Ranchi: मिशन विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर कांग्रेस का संवाद- विधानसभा चुनाव 2024 का आयोजन सोमवार को ललगुटवा में हुआ. कार्यक्रम में सभी जिला के पंचायत,मंडल,ब्लॉक,जिला अध्यक्ष,डेलीगेट्स,प्रदेश पदाधिकारी,विधायक,पूर्व विधायक,सांसद,पूर्व सांसद शामिल हुए. मुख्य मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि संवाद आपके साथ कार्यक्रम के कारण पूरे झारखंड के लोगों और जमीनी हकीकत से संगठन रूबरू हुआ, यह समय की जरूरत थी. कभी-कभी चुनावी रणनीति और समीकरण अपने पक्ष में होने के बाद भी बूथ स्तर पर कार्य नहीं होने से चुनाव में हार हो सकती है, एक प्रतिशत मत भी सरकार बना बिगाड़ सकते हैं. कांग्रेस को कांग्रेस ही हराती है, इस मुहावरे को गलत साबित करना. पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाये उसकी जीत तय करें. हम आने वाले दिनों में गठबंधन दलों के साथ मिलकर प्रमुख मुद्दों को गारंटी में बदलने की बात करेंगे.
इसे भी पढ़ें – 14 वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का रांची में हुआ आगाज, 25 टीमें ले रही भाग
जम्मू-कश्मीर में ईद में दो सिलेंडर देने का वादा और झारखंड में मुसलमानों का विरोध : बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा ने सीएए और एनआर सी को मुद्दा बनाया, लेकिन आज वह मुद्दे हवा हो गए हैं. पिछले चुनाव में झारखंडी जनता ने भाजपा के मुद्दों को करारा जवाब दिया और यहां की सत्ता बदल दी. मोदी सरकार में ऐसी कोई पार्टी नहीं है, जिसके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई हो. भाजपा की सोच है कि कोई भ्रष्टाचारी दूसरी पार्टी में नहीं भाजपा में रहना चाहिए. जम्मू कश्मीर में अमित शाह वादा करते हैं कि ईद में दो सिलेंडर मुफ्त देंगे और झारखंड में मुसलमान का विरोध करते हैं. जम्मू कश्मीर और हरियाणा भाजपा निश्चित रूप से हार रही है, महाराष्ट्र, झारखंड हारी तो मध्यावधि चुनाव तय है और यदि यह हुआ तो भाजपा 20 वर्षों तक खड़ा नहीं हो पाएगी.
टिकट एक को मिलेगा, उसे सभी को मिलकर जीताना है : कमलेश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि अंग्रेजों को भगाने के लिए बापू ने दांडी यात्रा की सांप्रदायिक और विध्वंसकारी ताकतों को भगाने के लिए राहुल जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से मुंबई तक यात्रा की जिसका फल है कि मजबूत विपक्ष के रूप में हम देश में उभरे हैं. चुनाव के लिए बहुत से लोगों ने आवेदन दिया. लेकिन टिकट किसी एक को मिलेगा बाकी लोगों को उस उम्मीदवार को जिताना है. जिस तरह आवेदन निष्ठा के साथ दिया, उसी निष्ठा के साथ कार्य करना है.
इस सरकार में परिवार की आय बढ़कर 6 हजार रूपए तक हुई : रामेश्वर उरांव
कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि चुनाव में जाने के लिए आपके झोले में सरकार की उपलब्धि है. बाधाओं के बावजूद हमने उपलब्धि हासिल की है. भाजपा के लोग बाहर से आ रहे हैं. झारखंड की जनता सबको पहचानती है. भाजपा ने अपने शासित राज्य में कोई उपलब्धि हासिल नहीं की और इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं. पिछली सरकार में झारखंड में परिवारों की आय शून्य थी. इस सरकार में परिवार की आय समस्त योजनाओं को मिलाकर 5 से 6000 प्रतिमाह है. हमारा जो मकसद था, हम उसमें कामयाब रहे, हम इसे और आगे बढ़ाएंगे हम झारखंडी जनता को आर्थिक रूप से सबल बनाएंगे. इस मौके पर सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर, सिरी बेला प्रसाद, कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय, मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत कई ने अपने विचार रखे.
कार्यक्रम में ये सभी रहे मौजूद
मौके पर राजेश ठाकुर,प्रदीप बलमुचू,सुखदेव भगत,कालीचरण मुंडा,धीरज साहू, दीपिका पांडे सिंह,बन्ना गुप्ता, प्रदीप यादव ,राकेश सिन्हा,सतीश पॉल मुंजनी, गुलफाम मुजीबी,सोनाल शांति,मदन मोहन शर्मा, मानस सिन्हा, कमल अशोक चौधरी, लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, रविंद्र सिंह,संजय पासवान मोहम्मद तौसीफ, विक्सल कौनगारी,भूषण बाड़ा,शिल्पी नेहा तिर्की, गजेंद्र सिंह ,सोनाराम सिंकू ,रामचंद्र सिंह, बद्रीराम जयशंकर पाठक,के एन त्रिपाठी, गुंजन सिंह, नेली नाथन, विनय सिन्हा दीपू, ममता देवी, गीताश्री, उरांव सहित कई उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –एक ही जान हैं ओडिशा और झारखंडः मोहन चरण माझी
Leave a Reply