Sports Desk
कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने एक्स्ट्रा टाइम में एकमात्र गोल कर 16 वीं बार कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ अर्जेंटीना ने स्पेन कि बराबरी कर ली. स्पेन ने 2008 से 2012 के बीच में लगातार तीन इंटरनेशनल खिताब जीते थे. इसमें फीफा वर्ल्ड कप के साथ दो यूरो के खिताब शामिल थे. वहीं अर्जेंटीना ने भी लगातार तीन ट्रॉफी जीत ली है. मेसी कि कप्तानी में फीफा वर्ल्ड कप के साथ दो कोपा अमेरिका खिताब अर्जेंटीना ने जीत लिया है. मुकाबले के 112 वें मिनट में अर्जेंटीना कि ओर से स्ट्राइकर लुतारो मार्तिनेज ने पहला और मैच विनिंग गोल किया. इसके साथ अर्जेंटीना ने 16 वीं बार कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम किया. 2021 में उसने ब्राजील को हरा कर ये कप जीता था.
चोट के कारण 66वें मिनट में मेसी मैदान से चले गए बाहर
फाइनल के 64 वें मिनट में मेसी कोलंबिया के गोल पोस्ट के पास दौड़ते समय गिर गए, जिससे उनके पैर में चोट लग गई. इस कारण वह मैदान से बाहर गए और फिर वापस खेल में नहीं लौटे. इससे पहले, पहले हाफ के 36 वें मिनट में मेसी ने गेंद को गेम से बाहर करने की कोशिश करते हुए अपना दाहिना पैर को चोटिल कर लिया. वहीं कोलंबिया के सैंटियागो एरियास के संपर्क में आने के बाद उन्हें कई बार दर्द से कराहते हुए देखा गया. मैदान के बाहर जाने पर मेसी फूट-फूटकर रोते नजर आए थे. उन्होने पूरा मुकाबला बेंच पर बैठकर देख रहे थे, इस दौरान उन्होने अपने चेहरे को हाथों से ढक रखा था. अर्जेंटीना के जीत बाद मेसी भावनाओं को रोक नहीं पाए.
मेसी की चौथी इंटरनेशनल ट्रॉफी
लियोनेल मेसी के करियर की यह चौथी इंटरनेशनल ट्रॉफी है. 2021 में कोपा अमेरिका के रूप में ही उन्होंने अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी. वहीं 2022 में आर्टेमियो फ्रैंची कप, उसी साल मेसी ने अपना पहला फीफा वर्ल्ड कप जीता था. अब 2024 में मेसी के खाते में एक और इंटरनेशनल ट्रॉफी आ गई है.
ये भी पड़ें :
Euro Cup : स्पेन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर चौथी बार बना यूरो कप का चैंपियन
Leave a Reply