Search

देश में 16 जनवरी से लगाये जायेंगे कोरोना के टीके, उच्च-स्तरीय बैठक में लगी मुहर

NewDelhi : कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण  को लेकर अच्छी खबर है. देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होगा. इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना की स्थिति और टीकाकरण की तैयारियों को लेकर शनिवार को उच्च-स्तरीय बैठक की. इसे भी पढ़ें : औरंगाबाद">https://lagatar.in/not-aurangabad-sambhaji-nagar-thackeray-said-on-congresss-objection-aurangzeb-was-not-secular/16594/">औरंगाबाद

नहीं, संभाजी नगर, कांग्रेस की आपत्ति पर ठाकरे ने कहा, औरंगजेब सेक्युलर नहीं था

11 जनवरी को पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे

बताया गया कि बैठक में प्रधानमंत्री ने देशभर में कोरोना टीकाकरण की तैयारियों के बारे में जानकारी ली.   इस  क्रम में  केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने की तारीख की घोषणा कर दी.  तारीख 16 जनवरी तय की गयी है. सूत्रों के अनुसार लोहिड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहु जैसे त्योहारों को देखते हुए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू करने का फैसला किया गया है. ये सभी त्योहार 15 तक खत्म हो जायेंगे. 11 जनवरी को पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी करने वाले हैं. इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/nadda-said-in-bengals-burdwan-mamta-ji-the-bird-has-devoured-the-field/16581/">बंगाल

के वर्धमान में नड्डा की हुंकार, ममता जी, चिड़िया चुग गयी खेत

सबसे पहले  3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को टीके लगेंगे

खबर है कि सबसे पहले लगभग 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को टीके लगेंगे.  इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और इससे कम उम्र के करीब 27 करोड़ लोगों को टीके लगाये जायेंगे, जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आहुत  उच्च-स्तरीय   समीक्षा  बैठक में कैबिनेट सेक्रटरी, पीएम के प्रिंसिपल सेक्रटरी, हेल्थ सेक्रटरी और दूसरे बड़े अधिकारी शामिल थे. इसे भी पढ़ें :गुजरात">https://lagatar.in/four-time-cm-of-gujarat-senior-congress-leader-madhav-singh-solanki-dies-modi-mourns/16568/">गुजरात

के चार बार सीएम रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन, मोदी ने शोक जताया

प्रधानमंत्री ने  Co-WIN वैक्सीन डिलिवरी मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में  जानकारी ली

बता दें कि भारत में बनी दो कोरोना वैक्सीनों को सरकार लिमिटेड इमर्जेंसी यूज की इजाजत दे चुकी है.  बैठक में प्रधानमंत्री ने  Co-WIN वैक्सीन डिलिवरी मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में  जानकारी ली. यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिससे कोरोना टीकाकरण की रियल टाइम निगरानी, वैक्सीन के स्टॉक्स से जुड़ीं सूचनाएं, उन्हें स्टोर करने के तापमान और जिन लोगों को वैक्सीन लगनी है, उन्हें ट्रैक करने जैसे काम होंगे. जानकारी के अनुसार अब तक 79 लाख से ज्यादा लाभार्थी Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp