Search

कॉस्मेटिक कंपनी Revlon हुई दिवालिया, मुकेश अंबानी लगा सकते हैं ब्यूटी सेक्टर में दांव

LagatarDesk : अमेरिका की 90 साल पुरानी कॉस्मेटिक कंपनी रेवलॉन इंक (Revlon INC) दिवालिया हो गयी. कंपनी ने बैंकरप्सी (Bankruptcy) के लिए आवेदन दायर कर दिया है. कंपनी कर्ज चुकाने में असमर्थ है. साथ ही सप्लाई चेन की समस्या ने कंपनी की हालत खराब कर दी है. इतना ही नहीं महंगाई के कारण कंपनी की हालत खास्ता हो गयी है. (पढ़े, कोरोना">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-15-new-patients-found-in-24-hours-82-active-patients/">कोरोना

अपडेट : झारखंड में 24 घंटे में मिले 15 नये मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 82)

मार्च के मिड तक कंपनी पर 3.31 अरब डॉलर का कर्ज

लॉकडाउन के बाद खुले मार्केट में रेवलॉन इंक के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ी. लेकिन कंपनी खराब सप्लाई चेन की वजह से अपने प्रोडक्ट्स को ग्राहकों तक पहुंचाने में असफल रही. मार्च के मिड तक कंपनी पर 3.31 अरब डॉलर का कर्ज था. जिसके कंपनी चुका नहीं पायी. पिछले साल रेवलॉन ने 248 मिलियन डॉलर की रकम ब्याज के रूप में चुकाई थी. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-brother-and-sister-murdered-in-love-affair-mother-seriously-injured/">रांची

: प्रेम प्रसंग में भाई- बहन की हत्या, मां गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी

ब्यूटी सेक्टर में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में रिलायंस

कंपनी के सीईओ (CEO) डेबरा पेरेलमैन ने कहा कि अगर बैंकरप्सी फाइलिंग को अदालत से मंजूरी मिल जाती है, तो उसे अपने कर्जदाताओं से 575 मिलियन डॉलर की मदद मिलने की उम्मीद है. डेबरा पेरेलमैन ने कहा कि चैप्टर 11 बैंकरप्सी के तहत कंपनी अपना कारोबार जारी रख सकती है. साथ ही कर्ज को चुकाने के लिए प्लान बना सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंगाल हो चुकी कंपनी रेवलॉन को भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) खरीद सकते हैं. रिलायंस अब ब्यूटी और पर्सनल केयर सेक्टर में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-mothers-100th-birthday-pm-gave-a-shawl-pakhare-feet-as-a-gift/">पीएम

मोदी की मां का 100वां जन्मदिन : PM ने गिफ्ट में दी शॉल, पखारे पैर

चार्ल्स और जोसेफ ने मंदी के दौर में की थी कंपनी की शुरुआत

मालूम हो कि रेवलॉन इंक की शुरुआत साल 1932 में भारी मंदी के दौर में हुई थी. चार्ल्स रेवसन और जोसेफ रेवसन नाम के दो भाइयों ने नेल पॉलिश से ब्यूटी बिजनेस शुरू की थी. नवंबर 1985 में रेवलॉन को पैंट्री प्राइड नाम की कंपनी ने 58 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से कुल 2.7 अरब डॉलर में खरीद लिया था. रेवलॉन कंपनी की ओनरशिप अरबपति कारोबारी Ron Perelman की कंपनी MacAndrews & Forbes के पास है. रेवलॉन के 15 से ज्यादा ब्रैंड हैं, जिनमें Elizabeth Arden और Elizabeth Taylor शामिल हैं. करीब 150 देशों में रेवलॉन के प्रोडक्ट की बिक्री होती है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-18th-june-hc-seeks-report-on-ranchi-violence-jumma-prayers-in-peaceful-atmosphere-in-ranchi-recruitment-notification-will-be-issued-in-two-days/">सुबह

की न्यूज डायरी।।18 जून।।रांची हिंसा पर HC ने मांगी रिपोर्ट।।रांची में शांतिपूर्ण माहौल में जुमे की नमाज।।अग्निपथ की आग 13 राज्यों में,दो मरे।।दो दिनों में जारी होगी भर्ती अधिसूचना: सेना प्रमुख।।अग्निपथ पर हेमंत ने उठाए सवाल।।समेत कई खबरें और वीडियो. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp