Lagatardesk : अपने नेकी के लिए जाने वाले एक्टर सोनू सूद कानूनी पचड़े में फंस गए हैं.हाल ही में लुधियाना कोर्ट ने एक्टर के खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी किया है . कोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
यह मामला लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला नाम के शख्स के खिलाफ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. जिसमें उसे नकली रिजिका सिक्का में इंवेस्ट करने के लिए लालच दिया गया था.
सोनू सूद की भूमिका
सोनू सूद उस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे, जिसके खिलाफ धोखाधड़ी का यह मामला दर्ज किया गया है अदालत ने उन्हें इस मामले में गवाही के लिए बुलाया था, लेकिन वे बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद पेश नहीं हुए. इसके चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी, जिसमें सोनू सूद को अदालत में पेश किया जाना है. फिलहाल, इस पर अभिनेता या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है