Ranchi : सीसीएल दरभंगा हाउस में सोमवार को कोल इंडिया की सेवानिवृत के बाद अंशदायी चिकित्साएं योजना (CPRMS) के सदस्यों के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई. हेल्प डेस्क का उद्घाटन सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने किया. इस हेल्प डेस्क के जरिए सभी सेवानिवृत कर्मी अपने घरों से सीपीआरएमएस संबंधित जानकारी, सुझाव आदि प्राप्त कर सकते हैं. हेल्प डेस्क का नंबर 8987784106 है. इन नंबर पर सेवानिवृत कर्मी कार्यालय अवधि में फोन से जानकारी ले सकते हैं.
सेवानिवृत कर्मी हमारे परिवार के सदस्य, उनकी देखरेख हमारी जिम्मेदारी – सीएमडी
अवसर पर सीएमडी सीसीएल पीएम प्रसाद ने कहा कि सेवानिवृत कर्मी हमारे परिवार के सदस्यप हैं. यह हमारी नैतिक जिम्मे्दारी है कि परिवार के वरिष्ठे सदस्योंद को किसी भी प्रकार का कोई समस्या ना हो. इस दिशा में यह हेल्पर डेस्क एक सार्थक पहल है. उन्होंएने आगे कहा कि कोरोना काल में सीसीएल सहित कोल इंडिया जैसी कंपनियां कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के मार्गदर्शन में हर प्रकार की सहयोग प्रदान कर रही हैं. इस प्रयास में हमें झारखंड सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. इसके लिए हम आभारी हैं.
इसे भी पढ़ें – राज्यों को नहीं करना होगा खर्च, 21 जून से मुफ्त वैक्सीन देगी केंद्र सरकार
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मुख्य रूप से सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, निदेशक (वित्त) एनके अग्रवाल उपस्थित थे. इसके अलावा सीएमएस सीसीएल डॉ डीकेएल चौहान, डॉ मीता पॉल, डॉ वीके सिंह, डॉ रत्नेश जैन, डॉ अंजना झा, डॉ उत्पोला सहित अन्य अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे.