Deoghar: बेलगाम अपराधियों ने तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी है.यह घटना जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा मोहल्ला में हुई है. जहां तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक युवकों की पहचान रितेश सुल्तानिया, शानू मिश्रा और छोटू के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- सीएम का काफिला रोकने को लेकर डीजीपी सख़्त, कहा कई वरिष्ठ नेताओं से झारखंड पुलिस करेगी पूछताछ
हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं
तीनों युवकों की हत्या किस वजह से की गई है अब तक इसके पीछे की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक में से दो युवक का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. मंगलवार को तीनों युवक का शव एक कमरे से बरामद किया गया.घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा: धारदार हथियार से मारकर युवती की हत्या, परिजनों को मंगेतर पर शक
आपसी विवाद को लेकर हत्या की आशंका
तीनों युवक की हत्या के पीछे आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है. हालांकि इसकी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस सभी बिंदूओं पर मामले की पड़ताल कर रही है.खबर लिखे जाने तक तीनों युवकों की हत्या किस वजह से की गई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.बताते चलें की घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक लावारिस अवस्था में बाइक पुलिस ने बरामद की है. तीनों युवकों को काफी करीब से गोली मारी गई है.
इसे भी देखें-