Hazaribagh: सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड की सिलवार पंचायत स्थित सिलवार जगन्नाथधाम में रविवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रथ यात्रा मेले का आयोजन हुआ. बता दें कि यहां वर्ष 1952 में एक खपरैल मंदिर से भगवान जगन्नाथ की पूजा- अर्चना कुछ स्थानीय लोगों ने मिलकर शुरू की थी जो आज वृहत रूप ले चुकी है. यहां स्थापित भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र की प्रतिमा ओडिशा के पुरी से लायी गयी है. हरे- भरे पहाड़ियों की श्रृंखलाओं के बीच अवस्थित इस स्थल में वर्तमान समय में एक भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है.
मंदिर परिसर की खूबसूरती से आकर्षित होकर यहां आयोजित धार्मिक रथ मेले में सम्मिलित होने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. धार्मिक मान्यता के अनुरूप विधिवत पूजा- अर्चना के उपरांत सिलवार मंदिर से भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र संग रथ पर सवार होकर केशुरा पहाडी स्थित मौसीबाडी पंहुचेंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ सांसद मनीष जायसवाल ने रथ को प्रणाम कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की. मौके पर उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ कार्यवाह श्रद्धानंद सिंह भी मौजूद रहे.
मेले में लोग ले रहे हिल ट्रैकिंग का आनंद
मेले में आकर्षक का केंद्र झुला, मौत का कुआं, ठेले और खोमचे में बिक रही तरह- तरह की मिठाइयां रहीं. स्थानीय लोग हिल ट्रैकिंग का भी जमकर आनंद ले रहे हैं. मेले के दौरान मंदिर समिति के लोग और पुलिस बल के जवान तत्परता और सक्रियता से मेले के सफल संचालन में जुटे हैं. मौके पर विशेषरूप से रामगढ़ जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, भाजपा नेता टोनी जैन, जयनारायण प्रसाद, महेश प्रसाद, ज्योत्सना देवी, पूनम मिश्रा, भागीरथ प्रसाद, महेंद्र राम, जगदीश प्रसाद, सामेंद्र सिन्हा, सुभाष प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, छोटेलाल शर्मा, कृष्णा मेहता, बबन गुप्ता, रंजन चौधरी आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – हिंडनबर्ग ने प्रकाशन से दो माह पहले अदानी से संबंधित रिपोर्ट अपने ग्राहक से साझा की : सेबी का दावा
Leave a Reply