Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सह राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत उपाध्याय चतरा के दौरे पर हैं. ब्राह्मण महासंघ के सदस्यों ने चतरा पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में लगभग 9.2% ब्राह्मणों की संख्या है. और सभी को एक मंच पर लाने की जरूरत है. सुजीत ने कहा कि विभिन्न गुटों में अलग-अलग संगठन से हमारे ब्राह्मण समाज का बिखराव हो रहा है. चतरा जिला ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के साथ पूरे झारखंड में सभी ब्राह्मणों को और ब्राह्मण कमेटियों को एक कर ब्राह्मण परिवार को एक धागे में पिरोने आया हूं.
इसे भी देखें-
संस्कृत विद्यालय की मांग पर मुख्यमंत्री से करूंगा बात- सुजीत उपाध्याय
चतरा जिला कमेटी की ओर से संस्कृत विद्यालय की मांग पर सुजीत उपाध्याय ने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता कर खुलवाने का आग्रह करेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक के कामकाज के दौरान कई ब्राह्मण सदस्यों को जनता दरबार में रोजगार दिलाने का काम किया है. साथ ही लगभग 76 समाज के युवकों को रांची में सिक्योरिटी गार्ड की अविलंब नौकरी की घोषणा की, साथ ही नियुक्ति पत्र भी दिलवाया है.
इसे भी पढ़ें-जेपीएससी परीक्षा में भाजपा ने किया भ्रष्टाचार, कोरोना काल में किये गये हेमंत सोरेन के काम का देश ने माना लोहा : जेएमएम
समाज के लोगों का इलाज में हरसंभव किया मदद
न केवल रोजगार बल्कि समाज के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी सुजीत उपाध्याय काम किया हैं. उन्होंने रांची के रिम्स में इलाजरत समाज के कई लोगों का बेहतर उपचार करवाया. साथ ही समाज के लोगों के जमीन विवाद को सुलझाने का भी काम किया है. वैसे मामलों का भी निष्पादन किया है जिसमें जमीन पर दबंग लोगों के द्वारा जबरदस्ती ज़मीन हड़पा जा रहा था.
महासंघ का उद्देश्य सभी जाति धर्म के लोगों का मदद करना
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ का उद्देश्य सभी जाति धर्म के लोगों का मदद करना है. असहाय लोगों के लिए हरदम खड़ा रहना है. इस दौरान कार्यक्रम में महिलाओं की अच्छी-खासी तादाद देखकर ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत ने खुशी जाहिर की.
इसे भी पढ़ें-पोस्टर से आखिर क्यों गायब है बोकारो विधायक बिरंची की तस्वीर, राजनीतिक गलियारों में कोलाहल
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
विशिष्ट अतिथि के रूप में चतरा कॉलेज चतरा के प्राचार्य डॉ रामानंद पांडेय, जिला प्रभारी विनोद मिश्रा, जिला अध्यक्ष अजय पांडेय, भृगु नंदन, संरक्षक विद्यानंद पांडेय, उपाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ उमेश पांडेय, संगठन सचिव युगल किशोर पांडेय, संयोजक मनोज पांडेय, सचिव राजन पांडेय, सदस्य गौतम पांडेय, गोपाल पांडेय, राजेश पांडेय के साथ झारखंड प्रदेश कमेटी के रूप में चतरा से पंकज मिश्रा को प्रदेश महासचिव, राजन पांडेय को सचिव पद की घोषणा की गई.