Hazaribagh: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय कोदवे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पगार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसारिया, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय केरेडारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेटो, जीके रोज वर्ल्ड प्ले स्कूल, भदईखाप इत्यादि कई शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा केक काटा गया. शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इसके बाद बारी-बारी से शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित किया. विकास कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु एक दीपक की तरह होते हैं, जो स्वयं अंधेरे में रहकर दूसरों को प्रकाश देते हैं. साथ ही उन्होंने एक विद्यार्थी का राष्ट्र हित में योगदान के बारे में बताया. विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने नृत्य, नाटक, देशभक्ति गीत एवं चुटकुले प्रस्तुत किए. क्षेत्र के कई विद्यालयों एवं महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से शिक्षक दिवस मनाया गया.
इसे भी पढ़ें – JSSC की कार्यशैली से हाईकोर्ट नाराज, अध्यक्ष को अवमानना नोटिस जारी,सशरीर आने का आदेश
Leave a Reply