Search

चक्रवाती तूफान ताऊ ते गोवा तट से टकराया,कर्नाटक में तेज बारिश से चार लोगों की मौत

साइक्लोन को लेकर शनिवार को पीएम ने उच्च स्तरीय बैठक की. बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी जरूरी सेवाओं का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश

NewDelhi : चक्रवाती तूफान ताऊ ते  के आज गोवा तट से टकराने की सूचना है. गोवा में चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान की खबर है.  वहां पणजी में इसका असर देखा गया है. उधर कर्नाटक में हुई तेज बारिश की वजह से चार लोगों की मौत हुई है.  राज्‍य में कुल 73 गांव इससे प्रभावित हुए हैं. चक्रवाती तूफान के और जोर पकड़ने की आशंका के मद्देनजर गुजरात को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

तीन दिन तक तूफान का असर रहने की संभावना

मौसम विभाग (IMD) का अनुसार है कि Cyclone Tauktae गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास तट से टकरायेगा. रविवार को ही इसके मुंबई से भी गुजरने की आशंका है.  महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के तटों पर तीन दिन तक तूफान का असर रहने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवाती तूफान के दौरान 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.  

साइक्लोन को लेकर शनिवार को पीएम ने उच्च स्तरीय बैठक की

साइक्लोन को लेकर कल शनिवार को पीएम ने उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, कैबिनेट सचिव, गृह मंत्रालय, नागरिक उड्डयन, संचार, पोत परिवहन मंत्रालयों के सचिव, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के शीर्ष अधिकारी, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री कार्यालय तथा गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए. मोदी ने  संबंधित अधिकारियों को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने तथा बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी जरूरी सेवाओं का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

 

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि चक्रवात से जिन स्थानों के प्रभावित होने की संभावना है वहां के अस्पतालों में कोविड प्रबंधन, टीकाकरण, बिजली की कमी न हो. पीएम ने इसके उपाय और आवश्यक दवाओं के भंडारण के लिए विशेष तैयारियों की आवश्यकता पर बल दिया.

NDRF ने चक्रवात से निपटने के लिए 53 टीमें  तैयार की

खबरों के अनुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने अरब सागर में बन रहे चक्रवात से निपटने के लिए 53 टीमें  तैयार की हैं, शनिवार सुबह थर्ड बटालियन मुंडुली, भुवनेश्वर से एनडीआरएफ की 5 टीम गुजरात के लिए रवाना की गयी.  गुजरात के अलावा  महाराष्‍ट्र, केरल में भी एनडीआरएफ की टीमों को  अलर्ट पर रखा गया है.

एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान के अनुसार केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में इन दलों को तैनात किया जा रहा है.  53 दलों में से 24 दलों को पहले ही तैनात कर दिया गया है जबकि शेष को तैयार रहने को कहा गया है. बता दें कि एनडीआरएफ के एक दल में करीब 40 कर्मी होते हैं और उनके पास पेड़ और खंभे काटने के औजार, नौकाएं, मूलभूत दवाएं और अन्य राहत एवं बचाव सामान होता है.

16 मालवाहक विमान और 18 हेलीकॉप्टर तैयार

 इस क्रम में वायुसेना ने तौकते तूफान के मद्देनजर प्रायद्वीपीय भारत में 16 मालवाहक विमानों और 18 हेलीकॉप्टरों को त्वरित परिचालन के लिए तैयार अवस्था में रखा है. एयरफोर्स का एक आईएल-76 विमान ने बठिंडा से 127 जवानों और 11 टन सामान लेकर जामनगर पहुंचा है. चक्रवाती तूफान तौकते का असर हवाई सेवाएं पर भी नजर आ रहा है. विस्तारा की ओर से कहा गया है कि अरब सागर में प्रतिकूल मौसम की संभावना के कारण, चेन्नै, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गोवा और अहमदाबाद के लिए उड़ानें 17 मई, 2021 तक प्रभावित होने की संभावना है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp