Shubham Kishor
Ranchi: झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिला. सोमवार को संथाल परगना के कुछ भाग को छोड़कर पूरे झारखंड में बारिश हुई. कुछ जिलों में तेज बारिश से नदियों और जलस्रोतों का स्तर भी बढ़ गया. कई डैम के फाटक भी खोलने पड़े. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. 16 से 17 सितंबर के लिए राज्य के चार जिलों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें गढ़वा, पलामू, लातेहार और सिमडेगा शामिल है. वहीं पांच जिलों चतरा, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही रांची समेत सात जिलों रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग और कोडरमा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 17 से 18 सितंबर के लिए गढ़वा और पलामू में ऑरेंज अलर्ट, वहीं लातेहार और चतरा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान विभाग ने कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं (गति 50-60 केएमपीएच) का झोंका के साथ वज्रपात की संभावना भी जताई है.
इसे भी पढ़ें – बोकारो : गरगा का एक व तेनुघाट डैम के 8 फाटक खोले गए, लोगों को किया गया अलर्ट
टंडवा में हुई सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटे में राज्य में मॉनसून गतिविधि अति सक्रिय रही. राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश 163.0 एमएम टंडवा (चतरा) में दर्ज किया गया. वहीं सिंदरी में 112, चंदनकियरी में 110, लातेहार में 106, जमशेदपुर में 100, जामताड़ा में 92 एमएम बारिश दर्ज किया गया. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.8 °C गोड्डा में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 °C रांची में दर्ज किया गया.
रांची में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर रांची में भी देखने को मिला. रविवार की शाम से शुरू हुई बारिश लगातार 24 घंटे से अधिक तक जारी रही. बारिश से सामान्य जीवन प्रभावित रहा. सड़कों पर चार चक्का वाहन ज्यादा और दो पहिया वाहन कम दिखे. बारिश के कारण शहर के कई नालियों का पानी सड़क पर आ गया. वहीं कई घरों में नाली का पानी घुसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
12 घंटों के दौरान कमजोर होगा साइक्लोनिक सर्कुलेशन
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने झारखंड में प्रवेश किया. साइक्लोन का इंटेन्स प्रेशर पुरुलिया, जमशेदपुर, रांची के आसपास केंद्रित था. विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि इंटेन्स प्रेशर के पश्चिम बंगाल और झारखंड में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए अगले 12 घंटों के दौरान कमजोर होने की संभावना है. इसके बाद अगले 24 घंटों के दौरान यह झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा.
इसे भी पढ़ें – चुनावी चकल्लस : बड़कीवाली पार्टी में बउरईनी वर्सेज लाल बबुआ…खेल रहे तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात वाला खेल
Leave a Reply