Search

दंगल 2024 : पक्ष-विपक्ष का सोशल मीडिया वॉर रूम तैयार, फॉलोअर्स के मामले में भाजपा का पलड़ा भारी

Ranchi :  मिशन 2024 को लेकर एनडीए और आईएनडीआईए के बीच सोशल मीडिया वॉर तेज हो गया है. भाजपा-कांग्रेस और तमाम छोटी-बड़ी क्षेत्रीय पार्टियों का सोशल मीडिया सेल एक्टिव हो गया है. सभी दलों का सोशल मीडिया वॉर रूम भी तैयार है. राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता अपनी उपलब्धियां और विरोधियों की नाकामियों को सामने लाने के लिए सोशल मीडिया का खुलकर इस्तेमाल कर रहे हैं. डॉक्यूमेंट, वीडियो, ऑडियो, मीम और कार्टून शेयर हो रहे हैं. ट्रोल टीम भी अपने काम में लग गयी है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी भाजपा ही दूसरे दलों से ज्यादा मजबूत दिख रही है.

एक्स पर भाजपा की तुलना में विपक्षी नेताओं के फॉलोअर्स कम

केवल एक्स (पूर्व में ट्विटर) की बात करें तो यहां भाजपा के ऑफिशियल पेज पर 20.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबकि कांग्रेस के ट्विटर पेज पर 9.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 2024 में भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार पीएम मोदी के ट्विटर पर 91.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं कांग्रेस के राहुल गांधी के फॉलोअर्स 9.8 मिलियन हैं. विपक्ष के दूसरे नेताओं के भी फॉलोअर्स भाजपा नेताओं से काफी कम दिख रहे हैं.

चुनाव में क्यों बढ़ा सोशल मीडिया का दबदबा

2014 के बाद भारत में होने वाले चुनावों में सोशल मीडिया का दबदबा बढ़ा है. भाजपा ने सोशल मीडिया मैनेजमेंट का 2014 और 2019 के चुनाव में खूब फायदा उठाया. उसके बाद दूसरे दलों ने भी सोशल मीडिया का रूख किया. वोटर्स का एक बड़ा ग्रुप सोशल मीडिया से जुड़ा है. गांव-गांव, कस्बे-कस्बे में हाई स्पीड इंटरनेट पहुंच चुका है. 80 फीसदी से अधिक वोटर्स के हाथों में स्मार्टफोन हैं. जिनमें फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे दर्जनों सोशल मीडिया एप मौजूद हैं. किसी भी सूचना, वीडियो और अपील को वायरल होने में बस कुछ सेकेंड ही लगते हैं.

भाजपा झारखंड फॉलोअर्स की धनी, लेकिन सीएम हेमंत के हैं सबसे अधिक फॉलोअर्स

झारखंड की बात करें तो यहां भी भाजपा ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में काफी आगे चल रही है. भाजपा झारखंड के ट्विटर पेज पर 1,85,200 फॉलोअर्स हैं, जबकि झारखंड कांग्रेस के 86,600 फॉलोअर्स हैं. झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सबसे अधिक 1 मिलियन (10लाख) फॉलोअर्स हैं.  जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को 2,48,400 लोग फॉलो करते हैं. इसी तरह अर्जुन मुंडा और रघुवर दास के भी फॉलोअर्स विपक्ष के नेताओं से काफी अधिक हैं. झारखंड में अभी भी अधिकांश नेता सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. उनका मानना है कि डोर टू डोर संपर्क सोशल मीडिया से अधिक प्रभावी है.

यूपीए और आईएनडीआईए के केंद्रीय नेताओं के ट्विटर (एक्स) पर फॉलोअर्स

यूपीए ट्विटर फॉलोअर्स आईएनडीआईए ट्विटर फॉलोअर्स
भाजपा 20.8 मिलियन कांग्रेस 9.8 मिलियन
नरेंद्र मोदी 91.2 मिलियन राहुल गांधी 24.1 मिलियन
अमित शाह 33.5 मिलियन प्रियंका गांधी 5.5 मिलियन
जेपी नड्डा 3.5 मिलियन मल्लिकार्जुन खरगे 5,07, 000
राजनाथ सिंह 23.8 मिलियन अरविंद केजरीवाल 27.2 मिलियन
नितिन गडकरी 13.2 मिलियन अखिलेश यादव 18.7 मिलियन
निर्मला सीतारमण 5.4 मिलियन शरद पवार 2.8 मिलियन
धर्मेंद्र प्रधान 1.9 मिलियन लालू यादव 6.3 मिलियन
भूपेंद्र यादव 5,67,7 00 नीतीश कुमार 8.4 मिलियन
ज्योतिरादित्य सिंधिया 5.3 मिलियन सीताराम येचुरी 1 मिलियन

झारखंड के यूपीए और आईएनडीआईए नेताओं के ट्विटर (एक्स) पर फॉलोअर्स

यूपीए ट्विटर फॉलोअर्स आईएनडीआईए ट्विटर फॉलोअर्स
झारखंड भाजपा 1,85,2 00 झारखंड कांग्रेस 86,600
बाबूलाल मरांडी 2,48,400 हेमंत सोरेन 1 मिलियन
अर्जुन मुंडा 2,37,800 राजेश ठाकुर 17,100
रघुवर दास 4,15,700 रामेश्वर उरांव 73, 700
अन्नपूर्णा देवी 70,300 मिथिलेश ठाकुर 98, 200
आशा लकड़ा 7249 बन्ना गुप्ता 1,73,400
जयंत सिन्हा 3,34,000 चंपई सोरेन 1,02,000
सुदेश महतो 61,700 विजय हांसदा 11,300
निशिकांत दुबे 1,57,900 जोबा मांझी 20,100
संजय सेठ 47,900 सुखदेव भगत 2716
  [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp