Latehar: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी गरिमा सिंह ने समाहरणालय में आयेाजित मंगलवारीय जनता दरबार में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. उन्होंने आवेदनों को संबंधित विभाग व पदाधिकारियों को अग्रसारित कर शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि उनके हर आवेदन पर कार्रवाई की जायेगी और समस्याओं का समाधान किया जायेगा. जनता दरबार में कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें आंगनबाड़ी सेविका चयन में अनिमितता बरते जाने के अलावा वन पट्टा, राशन कार्ड, वेतन वृद्धि, रोड अतिक्रमण, धान मुआवजा, नियोजन, कृषि ऋण माफी, अनुकंपा व मिट्टी मोरम पथ निर्माण आदि संबंधित आवेदन शामिल थे. उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया. बता दें कि उपायुक्त के निर्देश पर आम लोगों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन हेतु जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है.
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur : कदमा में शराब दुकान में डकैती, 1.20 लाख नकद व महंगी शराब ले गए डकैत