उमंग और जोश के साथ मतदान संपन्न कराने रवाना हुए मतदान कर्मी
Latehar : रविवार को भारत माता भवन परिसर में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से मतदान दलों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने विदा किया. उन्होंने मतदान कर्मियों की हौसला अफजाई की और निर्भिक होकर मतदान कार्य संपन्न कराने की बात कही. उपायुक्त ने मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्रियों व अन्य कार्यों का जायजा लिया. मतदान कर्मियों को संबंधित पोलिंग पार्टी एवं पुलिस के जवानों के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान कार्यों को सफल करने की अपील की. कहा कि सभी मतदान कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ कलस्टरों में भोजन, पानी, शौचालय, निर्बाध बिजली की व्यवस्था एवं कलस्टरों में चिकित्सीय दल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. उपायुक्त ने सभी को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश भी दिये.
महिला मतदान कर्मियों में उत्साह
मतदान को लेकर महिला मतदान कर्मियों में खासा उत्साह देखा गया. एक महिला मतदान कर्मी ने बताया कि यह उनका सौभाग्य है कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता दे रही है. उसने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने मतदान कार्य में भाग लिया है. उन्हें मतदान कार्य कराना अच्छा लगता है. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की.
चंदवा के 81963 मतदाता करेंगें प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
चंदवा( लातेहार) : चतरा सांसद चुनने के लिए चंदवा प्रखंड के 81963 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें 40811 पुरुष तथा 41152 महिला मतदाता हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 349 और 85 वर्ष से अधिक के उम्र के मतदाताओं कमी संख्या 553 है. प्रखंड में कुल 97 मतदान और 12 क्लस्टर केंद्र बनाए गये गये हैं. मतदान केंद्रों में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के सहुलियत के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी है. सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं और कर्मियों के सहयोग के लिए चार- चार नव युवा वालंटियर नियुक्त किए गए हैं जो मतदाताओं और कर्मियों को मतदान के दौरान सहयोग करेंगे. प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ ही शिक्षा विभाग के कुल 393 कर्मचारी अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन, बुनियादी जानकारी दी गयी
लातेहार : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार को मंडल कारा, लातेहार में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया व एसडीजेएम प्रणव कुमार ने बंदियों को अपने मुकदमें की स्थिति की जानकारी, प्ली बारगेनिंग, वन अधिनियम से संबंधित व अन्य सुलहनीय वादों की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया ने बंदियों की समस्या सुनी और शीघ्र उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बंदियों को हर संभव सहायता देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) प्रतिबद्ध है. उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत, मासिक लोक अदालत एवं मध्यस्थता के माध्यम से वाद को समाप्त करने की जानकारी दी. कहा कि वैसे बंदी जो अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है, उन्हें सरकारी अधिवक्ता मुहैया करायी जाती है. एसडीजेएम ने बंदियों को रिमांड के समय तथा काराधीन होने के पश्चात मिलने वाले उनके अधिकारों की जानकारी दी. उन्होंने जेल से निकलने के बाद समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का आह्वान बंदियों से किया. धन्यवाद ज्ञापन धमेंद्र कुमार ने किया. मौके पर प्रभारी जेलर प्रदीप मुंडा के अलावा एलएडीसी के अधिवक्ता व व्यवहार न्यायालय, लातेहार के कई कर्मचारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : इरफान और भानू के बीच तकरार : भानू ने कहा- अपने डायनेमिक नेता की तुलना अपने अल्लाह से कर के देखो
Leave a Reply