Bermo : गोमिया थाना के साड़म बाजार टांड में बुधवार की देर रात को पुलिस के डर से भाग रहे युवक का कुआं में गिरने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि साड़म बाजार निवासी महेंद्र पाल के पुत्र अमित पाल बीती रात हल्ला मचा रहा था. बगल के पड़ोसियों ने उसे हल्ला मचाने से मना किया, लेकिन वह नही माना और हल्ला गुल्ला करता रहा.जिसके बाद किसी ने सौ नंबर पर पुलिस को फोन कर दिया।
इसे भी पढ़ें- CBI जांच के लिए राज्यों की सहमति लेना जरूरी : सुप्रीम कोर्ट
पुलिस की गाड़ी देखकर भागा था अमित
पुलिस की गाड़ी आता देखकर वह डर कर भागने लगा. भागने के क्रम में अपने ही घर के कुएं में वह जा गिरा. लेकिन उस समय उसे किसी ने गिरते हुए नहीं देखा. घर वालों ने उसे इधर उधर खोजबीन की मगर वह नही मिला. तब वे कुआं पर जाकर झागर से तलाश की, तब उस युवक का शरीर देखा गया. आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया, लेकिन सर पर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के डर और गाइडलाइन के बाद अब बारिश ने छीनी बाजार की रौनक