Delhi: कोरोना का पहला टीका दिल्ली में AIMS के AIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया को लगाया गया. जहां पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मौजूद रहे. भारत में अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कॉनफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की.
इसे भी पढ़ें: लातेहार के गारू में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच मुठभेड़, सर्च अभियान जारी
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना टीका बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने सभी कोरोना वॉरियर्स को आभार व्यक्त किया. आगे पीएम ने कहा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को याद कर उनकी दो लाइने कही- ‘मानव जब जोर लगाता है तो पत्थर पानी बन जाता है’.
वीडियो कॉनफ्रेंसिग के जरिये पीएम ने की अभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत कर दी है. आज देश भर में लगभग 3000 केंद्रों पर 3 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जायेगी. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद भी हमें सावधानी बरतने की जरूरत होगी. टीकाकरण होने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही लोगों को हैंड सेनीटाइजर और मास्क का भी यूज करना जरुरी है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 300 केंद्रों में शुरु हुआ टीकाकरण, IGIMS में सीएम ने किया उद्घाटन
पीएम ने बताया सस्ती है देसी वैक्सीन
डॉक्टरों ने कहा टीकाकरण के दौरान लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है. कोरोना की यह वैक्सीन भारत में ही बनी है. विदेशी वैक्सीन की तुलना में देसी वैक्सीन काफी सस्ती है. और भारत की वैक्सीन के बारे में जो अफवाहें उड़ रही थी वो गलत है, क्योंकि बच्चों की 60 फीसदी वैक्सीन या टीका भारत में ही बनता है. वैक्सीन को लेकर उड़ रही अफवाहों से बचने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड स्वास्थ्य मंत्री को नहीं मिली टीका लेने की मंजूरी, भारत सरकार ने स्वास्थ्यकर्मी मानने से किया इनकार : बन्ना गुप्ता
टीकाकरण के पहले चरण में पूरे देश के 3 करोड़ लोगों को टीका लगाया जायेगा. वहीं इसके दूसरे चरण में इस संख्या को 30 करोड़ तक करने की उम्मीद है.