NewDelhi : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे दो छात्राओं और एक छात्र की मौत होने की घटना के बाद कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 106 (1) (लापरवाही से मृत्यु), 115/2 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 290 (इमारतों के निर्माण या मरम्मत करने के संबंध में लापरवाही) और 35 के तहत एफआईआर दर्ज की है.
Delhi’s Old Rajendra Nagar Coaching Centre incident | The arrested coaching centre owner and coordinator have been identified as Abhishek Gupta and Deshpal Singh: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 28, 2024
VIDEO | Coaching Centre deaths: It is a very sad incident. As soon as I came to know about it, I reached the spot, NDRF team was already there. It is sad that three students died. I wrote a letter to MCD Commissioner to clearly instruct that a strict action should be taken… pic.twitter.com/HyDCwmqJRF
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2024
#WATCH | Old Rajender Nagar Incident | Delhi: Students continue to protest against the MCD and the coaching institute where three students lost their lives after the basement of the institute was filled with water yesterday pic.twitter.com/9Erd7TgOAt
— ANI (@ANI) July 28, 2024
बेसमेंट का इस्तेमाल सिर्फ स्टोरेज के लिए किया जाना था
जानकारी के अनुसार बेसमेंट का इस्तेमाल सिर्फ स्टोरेज के लिए किया जाना था. बेसमेंट को स्टोरेज के उद्देश्य से एनओसी प्रदान की गयी थी. डीएफएस प्रमुख ने कहा कि यह नियमों का घोर उल्लंघन है. कहा कि हम कार्रवाई करने के लिए डीसीपी और एमसीडी को लिखेंगे.
बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश
घटना के बाद एमसीडी ने बेसमेंट से पानी निकालने का काम शुरू किया. सुपरवाइजर ऋषिपाल ने कहा कि पानी निकालने का काम अंतिम दौर में है. सिर्फ 3-4 इंच पानी बचा है. कहा कि बेसमेंट समेत बिल्डिंग पूरी तरह खाली हो गयी है. अभी कोई फंसा नहीं है. हादसे के बाद दिल्ली की मेयर ने भवन उपनियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया है.
Leave a Reply