NewDelhi : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को आज मंगलवार को 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया गया. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने यह फैसला दिया है. हालांकि प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन की कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी. सत्येंद्र जैन की पेशी राउज एवेन्यू स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में हुई थी.
Delhi minister Satyendar Jain sent to Enforcement Directorate custody till 9th June in an alleged money laundering case
(file pic) pic.twitter.com/zlC3rtARmN
— ANI (@ANI) May 31, 2022
सत्येंद्र जैन प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोमवार को गिरफ्तार किये गये थे. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता स्थित कंपनी से जुड़े हवाला की लेन-देन के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने सोमवार को कुछ घंटों की पूछताछ के बाद जैन को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया था.
इसे भी पढ़ें : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया गया, हजारों की भीड़ उमड़ी
चार करोड़ 81 लाख रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तारी
गिरफ्तारी से पहले ईडी ने उनसे पूछताछ की थी. बताया गया कि चार करोड़ 81 लाख रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनकी गिरफ्तारी की गयी है. आरोप है कि साल 2014-15 में जब सत्येंद्र जैन मंत्री पद पर थे, तब उनके और उनके सहयोगियों के पास कोलकाता की शेल कंपनियों से पैसे आये. इस मामले में ईडी ने केस दर्ज किया था और कई बार पूछताछ की गयी थी. सूत्रों के अनुसार इसी सिलसिले में जब सत्येंद्र जैन से सवाल किया गया, तो मंत्री सही जवाब नहीं दे रहे थे. जानकारी छुपा रहे थे. इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था
इसे भी पढ़ें : बोले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, कांग्रेस खुद नहीं सुधरती, हमको भी डुबा देगी, इस पार्टी के साथ कभी भी काम नहीं करेंगे
मनीष सिसोदिया ने कहा, फर्जी केस में फंसाया गया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस मामले पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया. सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है. बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं. अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं. सिसोदिया ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है. इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ़्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें. वे कुछ दिनों में छूट जाएंगे क्योंकि केस बिलकुल फर्जी है.