Ranchi : झारखंड एटीएस ने अलकायदा से जुड़े पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें से चार रांची और एक हजारीबाग के रहने वाले हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम मंगलवार को चारों संदिग्ध आतंकियों को फील्ड वेरिफिकेशन के लिए रांची लायी.. चारों पर आरोप है कि वे लोग झारखंड में अलकायदा का मॉड्यूल तैयार कर रहे थे.
स्पेशल सेल की टीम डॉक्टर इश्तियाक अहमद सहित अन्य चार गिरफ्तार आरोपियों को लेकर रांची के चान्हो पहुंची थी. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और झारखंड एटीएस की टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के साथ उन जगहों का फील्ड वेरिफिकेशन किया है जहां ट्रेनिंग के साथ-साथ युवाओं को आतंकी बनने के लिए उकसाया जाता था.