New Delhi : देश की राजधानी में सोमवार को सर्द हवाओं के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 17 साल में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस महीने का सबसे कम तापमान था.
2003 के नवंबर में 6.1 डिग्री सेल्सियस था तापमान
आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि नवम्बर महीने में 2003 से दर्ज किया गया, सबसे कम तापमान है. तब 6.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.उन्होंने बताया क लोधी रोड मौसम केन्द्र में तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली के कुछ छोटे इलाकों में ऐसी स्थिति अगर एक दिन भी रहती है तो शीत लहर चलने की घोषणा की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें-असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर रखा गया
सामान्य से नीचे रहा है तापमान
नवम्बर में अब तक का सबसे कम 3.9 डिग्री सेल्सियस तापमान 28 नवम्बर, 1938 को दर्ज किया गया था. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हालांकि आने वाले चार-पांच दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.आईएमडी अधिकारियों ने बताया कि 16 नवम्बर के अलावा पूरे नवम्बर में न्यूनतम तापमान बादलों की गैरमौजूदगी के कारण सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रहा है.
इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों के लिए बने बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया
अक्टूबर में भी था कम तापमान
दिल्ली में अक्टूबर में भी तापमान पिछले 58 साल में सबसे कम रहा था. इस साल अक्टूबर में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस था. यह 1962 के बाद से सबसे कम तापमान था, जब तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें-CoronaUpdate: 24 घंटे में मिले 44059 नये मरीज, 91 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा