Ranchi: राजधानी रांची के करमटोली चौक स्थित IMA भवन में IMA और झासा की संयुक्त बैठक हुई. इस बैठक के दौरान झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी के द्वारा 30 दिसंबर को दिए गए बयान को लेकर आपत्ति जाहिर किया गया. IMA और झासा के सदस्यों ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव का यह बयान गैर जिम्मेदाराना एवं अपमानजनक है इसकी निंदा करते हैं. स्वास्थ सचिव के इस बयान से चिकित्सक आहत हैं. आईएमए के सचिव डॉ शंभू प्रसाद ने मुख्यमंत्री से यह मांग किया है कि स्वास्थ्य सचिव के विरुद्ध आवश्यक एवं उपयुक्त कार्रवाई किया जाए. जिससे चिकित्सकों का मनोबल बरकरार रहे.
इसे भी पढ़ें- बोकारोः ठंड से महिला की मौत के बाद डीसी ने दिए जांच के आदेश, मांगी रिपोर्ट
स्वास्थ्य सचिव का वो बयान जिस पर IMA और झासा ने जताई आपत्ति
दरअसल 30 दिसंबर को प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था. कार्यक्रम नामकुम आरसीएच स्थित आईपीएच सभागार में एनएचएम के द्वारा आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा था कि इस पेशे में आधे लोग इसलिए आते हैं कि उन्हें काम नहीं करना पड़े और आधे लोग इसलिए आते हैं कि शादी में उनका दहेज बढ़ जाए. स्वास्थ सचिव के इसी बयान को लेकर आइएमए और झासा ने आपत्ति दर्ज की है.
इसे भी पढ़ें- दुमका : नकद, मोबाइल, एटीएम कार्ड के साथ 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार