Patna: प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर भी नीतीश सरकार प्रतिबद्ध है. अब नीतीश की नजर सीतामढ़ी में राम जानकी मार्ग के निर्माण पर है. इसे लेकर नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम से अनुरोध किया है कि अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम जानकी मार्ग के निर्माण को शीघ्र पूरा किया जाए. साथ ही मुख्यमंत्री ने अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच एक वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाय. इससे पहले नीतीश ने मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की. पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर का पुनर्विकास कार्य भव्य ढंग से कराने का निर्देश दिया. वहीं नीतीश के इस कार्य से चिराग पासवान भी प्रभावित हैं. इसके लिए उन्होंने नीतीश का आभार जताया है.
बताया जाता है कि पुनौराधाम और अयोध्या की सीधी संपर्कता से भगवान राम और माता जानकी दोनों का दर्शन श्रद्धालुओं के लिए सुलभ होगा. प्रस्तावित राम जानकी पथ का निर्माण तेजी से कराने का एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिया है ताकि अयोध्या से सीतामढ़ी की सीधी कनेक्टिविटी स्थापित हो सके. वहीं मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण सुनियोजित तरीके से कराने को कहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर को हरा-भरा और सुंदर बनाने को कहा है. बता दें कि बीते साल नीतीश कैबिनेट ने जन्मस्थान के विकास के लिए 72 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. जिसकी मदद से पुनौराधाम में सुविधाओं के विकास एवं सौंदर्यीकरण कर इसे धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा.
पुनौराधाम को विश्वस्तरीय सुविधा से सुसज्जित किया जाएगा
साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. जिसके 2025 तक पूरे होने के आसार हैं. पुनौरा धाम को विश्वस्तरीय सुविधा से लैश और सुसज्जित किया जाएगा. इसके तहत कॉलम युक्त कोलोनेड परिक्रमा पथ का निर्माण, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, जानकी महोत्सव क्षेत्र का विकास शामिल है. इसमें मंदिर परिसर में सुदंर वास्तुशिल्प से सुस्सजित दीवारें होंगी. मंडप व आंतरिक सड़क का निर्माण किया जाएगा. मंदिर परिसर में मां सीता पर आधारित थ्रीडी एनिमेशन शो का भी निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही डिस्प्ले कियोस्क व पाथ वे भी बनाया जाएगा. बच्चों के लिए अलग से प्ले एरिया डेवलप किया जाएगा. जिससे बच्चें खेल-खेल में मां सीता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. वहीं पूरे मंदिर परिसर में बेहतर भित्त चित्र, कला, मूर्तिकला एवं अन्य कलात्मक कार्य किए जाएंगे. जिससे की पर्यटक आकर्षित हो.
इसे भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी बोले…पीएम मोदी के आत्मविश्वास में कमी आ गयी है…
Leave a Reply