Deoghar: आये दिन शहर में चोरी, छिनतई और लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इससे लोगों में भय का माहौल बनता जा रहा है. इधर एलआईसी कार्यालय के सामने गाड़ी में रखे बैग से अपराधियों ने 4 लाख 50 हजार रुपये उड़ा लिए. अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है. इससे पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कुछ मामले में पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कामयाब भी रही है.
देखा जाय तो जामताड़ा और देवघर में साइबर की घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि साइबर अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं. प्रत्येक 7 दिनों के अंतराल पर 14 से 15 साइबर अपराधी पकड़े जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस थोड़ी चुस्त दिखती है.
दूसरी तरफ बढ़ रहे अपराध पर भाजपा के रीता चौरसिया ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि इस जिस तरह से घटनाएं बढ़ रही हैं उससे सरकार पर भी सवाल खड़ा होता है. इन घटनाओं पर तुरंत रोक नहीं लगाई जाती है तो जनता दूसरी बार कुर्सी पर नहीं बैठाएगी. कहा कि वर्तमान सरकार सत्ता के नशे में मदहोश है. क्राइम की बढ़ रही घटनाओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
देखें वीडियो-
वहीं इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार क्राइम की घटनाओं पर लगातार रोक लगाने की कोशिश कर रही है. आपको कहीं से भी इस प्रकार की सूचना मिलती है तो हमें सूचित करें. जरूर कार्रवाई होगी. हमारे जैसे लोग इस तरह की गतिविधि में शामिल हैं तो वह भी सूचित करें. उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बोकारो: ईएसएल ने नाबार्ड और जीएसएस के सहयोग से किया वाडी परियोजना का उद्घाटन