Tetulmari : बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र की तेतुलमारी कोलियरी वर्कशॉप के स्टोर रूम में रविवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर करीब 50 मीटर तांबे का केबल व कई कीमती मोटर पार्ट्स की चोरी कर ली. चोरी गए सामान की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जाती है. सोमवार की सुबह (पहली पाली) जब कर्मी ड्यूटी पर पहुंचे, तो घटना की जानारी हुई. देखा कि वर्कशॉप की दीवार में बड़ा छेद किया गया है, और अंदर सामान बिखरे पड़े थे. कर्मियों ने घटना की जानकारी परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को दी. प्रबंधन व सीआईएसएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक पुलिस में शिकायत नहीं की गई थी.
महिला से छेड़खानी, पुलिस मुखबिर पर धमकी देने का आरोप
Tetulmari : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के चंदौर पहाड़ी धौड़ा की एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने व पुलिस के कथित मुखबिर द्वारा धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. महिला ने ऑनलाइन घटना की शिकायत पुलिस से की है. घटना छह जुलाई की बताई जाती है. भुक्तभोगी महिला ने शिकायत में लिखा है कि उसके पति बाहर रहते हैं. छह जुलाई को वह अपने आवास मे अकेली थी. तभी चंदौर पहाड़ी धौडा निवासी नागेंद्र कुमार आया और उसका दुपट्टा खींच लिया और अश्लील बातें कही. उसे पकडने का प्रयास भी किया, तभी उसने उसे धक्का देकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और शोर मचाने लगी. शोर सुनकर आरोपी भाग गया. इसके बाद उसने 100 नंबर पर फोन किया तो पुलिस आवास पहुंची. पुलिस का कथित मुखबिर मनोज कुमार ने धमकी देकर कहा कि तुम अगर तुमने पुलिस से दोबारा शिकायत की तो पानी नहीं भरने देंगे. फिर, पुलिस सिर्फ आश्वासन देकर चली गई. महिला ने आरोप लगाया है कि नागेंद्र कुमार और मनोज कुमार उसे मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं, लालू ने नीतीश से की इस्तीफे की मांग
[wpse_comments_template]