Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जिले की 36वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता 28 और 29 मई को आईआईटी आईएसएम ग्राउंड पर खेली जाएगी. यह निर्णय 22 मई को जिला एथलेटिक्स संघ कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. बैठक कोयला नगर स्थित संघ कार्यालय में जिला अध्यक्ष किरण रानी नायक की अध्यक्षता में हुई. प्रतियोगिता में सभी वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे. संघ के महासचिव बंधन टोप्पो ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे. अभी तक 850 खिलाड़ियों ने रजिस्टेशन करा लिया है. रजिस्टेशन की अंतिम तिथि 24 मई है. निबंधन कराने वाले खिलाड़ियों को बिव नंबर 27 मई की शाम 4 बजे से कोयला नगर मैदान में दिया जाएगा.
जिला अध्यक्ष किरण रानी नायक ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता भव्य तरीके से होगी. 28 मई को सुबह 7:00 बजे से प्रतियोगिता शुरू होगी. खिलाड़ियों के लिए मैदान में रिपोर्टिंग टाइम सुबह 6:30 बजे है. बैठक में जुबेर आलम, सुनील कुमार मिश्रा, नरेश पासवान, राणा प्रताप सिंह, एसएन गुप्ता, सुंदर वर्णवाल, सुकेश ठाकुर, महादेव घोष, परेश नाथ बनर्जी, अनिकेत धर दुबे, पंकज कुमार, तारक नाथ दास, प्रमोद कुमार पासवान, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तीसरे चरण में 24 मई को बलियापुर, कलियासोल व एग्यारकुंड में मतदान, तैयारी पूरी
[wpse_comments_template]