
आतंकी हमले में मारे गये IB अधिकारी मनीष रंजन का शव पहुंचा रांची

Ranchi : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये आईबी अधिकारी मनीष रंजन का पार्थिव शरीर आज सुबह रांची एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से उनके पार्थिव शरीर को परिजन झालदा (पश्चिम बंगाल) ले गये. परिवार वालों ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकी के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई करें. बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में आईबी के अधिकारी मनीष रंजन की मौत हो गयी थी. वह अपनी पत्नी जया मिश्रा, 12 साल के बेटे और 8 साल की बेटी के साथ कश्मीर घूमने गये थे, जहां आतंकी हमले में मनीष की जान चली गयी. मनीष रंजन हैदराबाद में आईबी के सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात थे.