Mahuda : बीसीसीएल की मुरलीडीह कोलियरी के 4 नंबर इन्कलाइन के समीप नीचे टोला बस्ती में रहने वाले मोती महतो के घर के मुख्य दरवाजे पर तेज आवाज के साथ गोफ बन गया. दरवाजे के पास झाड़ू लगा रही मोती महतो की पुत्र वधू इस गोफ में समा गई. उसके चिल्लाने की आवाज सुन परिजन दौड़कर वहां पहुंचे और महिला को बाहर निकाला. यह वाकया मंगलवार सुबह का है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. मुखिया प्रतिनिधि दिनेश प्रमाणिक ने बीसीसीएल अधिकारियों को घटना की सूचना दी. प्रबंधन के दो कर्मचारी दुखन महतो (माइनिंग सरदार) व राजू हाड़ी बुधवार को जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और गोफ वाले स्थान को मिट्टी से भरवाने लगे. जैसे ही जेसीबी से मिट्टी डालनी चाही, वहां दूसरा बड़ा गोफ बन गया और उसमें प्रेशर के साथ पानी भर गया.
गोफ के बगल में मोती महतो के अलावा संजय महतो, मनोज महतो व वंशी महतो का घर है. उनके घरों के पास से भी पानी रिसने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने मिट्टी भराई का विरोध कर दिया और जेसीबी मशीन बंद करवा दी. गुस्साए ग्रामीण बीसीसीएल प्रबंधन से दूसरी जगह बसाने की मांग करने लगे. गांव के तुलसी महतो ने बताया कि 50-60 के दशक में यहां बीसीसीएल ने दर्जनों खदानें चलाई थी, लेकिन वहां ठीक से बालू की भराई नहीं कराई गई थी. इसके चलते क्षेत्र में गोफ बनने की घटनाएं हो रही हैं. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण बीसीसीएल के दोनों कर्मचारियों व जेसीबी मशीन को रोक कर रखे हुए थे. एटक नेता सत्रुधन महतो ने मौके पर पहुंचकर प्रबंधन के अधिकारियों से बात की और शीघ्र मुआवजा व पुनर्वास कराने के लिए दबाव बनाया. बताया गया कि देर शाम जूनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और देख कर चले गये.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मधुबन थाना के पीछे तीसरी बार बना गोफ, लोगों में दहशत
Leave a Reply