उपायुक्त ने लंबित वादों पर सीओ के साथ की अंचलवार समीक्षा
Dhanbad : धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समहारणालय में सुप्रीम कोर्ट व झारखंड हाईकोर्ट में लंबित मामलों व विभिन्न आयोगों से संबंधित लंबित रिपोर्ट पर समीक्षात्मक बैठक हुई. डीसी ने हाईकोर्ट में जिले के लंबित वादों की विभागवार व अंचलवार समीक्षा की. अधिकारियों से कहा कि प्राथमिकता देते हुए मामलों के निष्पादन कार्य में तेजी लाएं. इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने गंभीर और जटिल मामलों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया, ताकि समय पर उसका हल निकाला जा सके.
माइनिंग प्रोजेक्ट के खनन क्षेत्र की मापी कर रिपोर्ट दें
डीसी ने अंचलाधिकारियों को जिले में चल रहे सभी माइनिंग प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर खनन क्षेत्र की एरिया मापी कर 5 अगस्त तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्हें संबंधित जमीन का म्यूटेशन व मापी जल्द कराने को कहा. साथ ही सरकारी जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने व सरकारी योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गया. बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, डीएलएओ राम नारायण खलखो, खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर समेत सभी अंचल अधिकारी एवं विधि शाखा प्रभारी मौजूद रहे.
कलेक्ट्रेट में बीओआई की एक्सटेंशन ब्रांच का किया उद्घाटन
Dhanbad : डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर बैंक ऑफ इंडिया के एक्सटेंशन ब्रांच का उद्घाटन किया. बैंक ऑफ इंडिया रांची एफजीएमओ के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि एक्सटेंशन ब्रांच में अन्य शाखाओं की तरह नया अकाउंट, लोन, एटीएम, कैश डिपोजिट सहित सभी तरह की बैंकिंग सेवा ग्राहकों को प्रदान की जाएगी. मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, बैंक ऑफ़ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक, धनबाद अंचल विकास रंजन पटनायक, उप – आंचलिक प्रबंधक दिनेश प्रसाद, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, कंबाइंड बिल्डिंग शाखा के वरीय शाखा प्रबंधक राजेश कुमार कुशवाहा, आंचलिक विपणन प्रभारी कवलप्रित सिंह, एक्सटेंशन ब्रांच के प्रबंधक शशि शेख़र कुमार, विपणन प्रबंधक प्रशांत कुमार, राहुल प्रसाद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड में घट रही आदिवासियों की जनसंख्या – बाबूलाल मरांडी