Dhanbad : धनबाद के गौशाला ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को एफसीआई गोदाम में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चन्दन कुमार ने औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. सोमवार रात 10 बजे तक एफसीआई गोदाम में जांच पड़ताल चलती रही.
इसे भी पढ़ें –रामगढ़ : शव लेकर थाने पहुंचे स्थानीय लोग, आरोपी की गिरफ्तारी का कर रहे मांग
गोदाम से काला बाजारी चल रही थी
जांच पड़ताल के दौरान धनबाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चन्दन कुमार ने कहा कि फिलहाल जांच चल रही हैं और ये जांच आज भी होगी. उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी की एफसीआई गोदाम से काला बाजारी कर एफसीआई का चावल बंगाल में खपाया जा रहा हैं. और एससीआई के गेहूं को नजदीक के आटा चक्कियों में खपाया जा रहा है.
स्टॉक रजिस्टर का मेंटेन नहीं किया गया है
यहीं नही जांच के दौरान पता चला कि गोदाम के स्टॉक रजिस्टर का मेंटेन भी पिछले एक साल से नहीं किया गया है जो कि बहुत बड़ी अनियमितता है. उन्होंने कहा कि गोदाम में कितना स्टॉक है इसकी सही आकलन के लिये तीन बार गिनती कि गयी.
इसे भी पढ़ें –नक्सली के संदेह में 4 युवकों की गिरफ्तारी से भड़के सैक़ड़ों ग्रामीणों ने सोनूआ थाना घेरा
गोदाम से गायब है 632 बोरी
स्टॉक मिलान से पहले गोदाम के संचालक जयदीप गिरी ने बताया कि गोदाम में 39060 बोरा स्टॉक है. लेकिन तीन बार की गिनती में 38428 बोरी ही स्टॉक पाया गया. संचालक के द्वारा बताये गये स्टॉक के मुताबिक 632 बोरी कम पाया गया. जो की घोर चिंता की विषय है. स्टॉक में हुई कमी को लेकर इसकी सही जांच पड़ताल कि जायेगी. जांच कर ये पता लगाया जायेगा कि कही 632 बोरी एफसीआई चावल और गेंहूँ की काला बाजारी तो नहीं हुई है.
आज फिर हो रही जांच
साथ ही एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने यह भी कहा कि आज सुबह फिर से अन्य बिंदुओं पर गोदाम में जांच पड़ताल की जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर एफसीआई गोदाम से पीडीएस दुकानदारों ने सामग्री लाभुकों को देने के बजाय सामग्री की काला बाजारी की है तो आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल गोदाम को सील नही किया गया है .एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के साथ जांच में झरिया सीईओ राजेश कुमार,एम ओ निर्मल कुमार सिंह मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार मुखर्जी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –गोमिया : बीइइओ नपे, लेकिन हेराफेरी में लेखपाल और सीआरपी की भूमिका की नहीं हुई जांच